अपराधदेहरादून

“बांग्लादेश की बबली देहरादून आकर बन गई भूमि शर्मा, दस्तावेज बनवाकर रचाई शादी, पुलिस ने गिरफ्तार कर खोला राज..

ऑपरेशन कालनेमी के तहत देहरादून पुलिस की बड़ी सफलता, बांग्लादेश की बॉबी भी हिरासत में, वापस भेजने की तैयारी..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: बहरूपियों की धरपकड़ के लिए चल रहे ऑपरेशन कालनेमी के तहत देहरादून पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। बांग्लादेश की रहने वाली बबली, जिसने देहरादून आकर भूमि शर्मा के नाम से नई पहचान बना ली और स्थानीय दस्तावेज तैयार कर शादी तक रच ली, आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गई। बबली के साथ उसकी साथी बॉबी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में देहरादून पुलिस ने दोनों महिलाओं के बारे में चौंकाने वाले खुद से किए हैं। जांच में पता चला कि बबली अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई और देहरादून में फर्जी मतदाता पहचान पत्र, आधार और अन्य दस्तावेज तैयार कराए। खुद को हिंदू युवती भूमि शर्मा बताकर उसने स्थानीय युवक से विवाह किया और लंबे समय से देहरादून में सहजता से रह रही थी। पुलिस को शक तब हुआ जब उसके दस्तावेज़ों में कई विसंगतियां सामने आईं।पूछताछ में बबली ने अपना वास्तविक नाम और बांग्लादेशी नागरिकता स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसकी सहयोगी बॉबी को भी दबोच लिया, जो उसे पहचान बदलने और ठिकाने बनाने में मदद करती थी। दोनों के मोबाइल डेटा, यात्रा इतिहास और संपर्कों की जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, एजेंसियां यह भी खंगाल रही हैं कि कहीं इनके तार किसी बड़े नेटवर्क से तो नहीं जुड़े थे।पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कालनेमी के तहत ऐसे अवैध घुसपैठियों और फर्जी दस्तावेज तैयार कराने वाले गिरोहों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बबली और उसकी साथी को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर डिपोर्ट किए जाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।देहरादून पुलिस इसे ऑपरेशन कालनेमी की सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई में से एक मान रही है, जिसने न सिर्फ फर्जी दस्तावेज़ नेटवर्क का एक नया पहलू बेनकाब किया, बल्कि सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया है कि बाहरी राज्यों और देशों से पहचान बदलकर आने वाले लोग किस तरह स्थानीय जनजीवन में घुल-मिल जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!