स्कूलों में शिक्षकों के मोबाईल ले जाने पर रोक, डीएम ने दिए आदेश..
अधिकारियों को दिए औचक निरीक्षण के निर्देश, मोबाइल मिला तो होगी कार्रवाई..
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने स्कूल टाइम में शिक्षकों के मोबाइल रखने या प्रयोग करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए डीएम की ओर से सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को एक सर्कुलर भी जारी कर दिया है। आदेश का पालन न करने वाले के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।
माता पिता अपने बच्चों को स्कूल सिर्फ इसलिए भेजते हैं ताकि पढ़ लिखकर कामयाब हो सकें, लेकिन पिछले कुछ समय से जिलाधिकारी को अभिभावकों से शिकायत मिल रही थी कि स्कूलों में शिक्षकों का ध्यान बच्चों से ज्यादा अपने मोबाइल पर रहता है। शिक्षक मोबाइल चलाते रहते हैं या फिर उसमें गेम खेलते रहते हैं। जिस कारण अब बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं। लोगों की इसी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं संचालकों को सख्त दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा की अब स्कूल में आते ही सभी शिक्षक अपना मोबाइल प्रधाननाचार्य के पास जमा कराएंगे। यह मोबाइल छुट्टी के समय ही शिक्षक को मिल सकेगा। हालांकि किसी शिक्षक के यहां कोई परिजन बीमार है या फिर कोई ऐसी परिस्थिति है की उसके पास किसी भी समय फोन आ सकता है तो वह अपने प्राचार्य से अनुमति लेकर सिर्फ फोन सुनने के लिय विशेष परिस्थितियों में फोन पास रख सकता है।