अपराधहरिद्वार

शादी से पहले शिक्षिका ने निकाली मास्टर जी की “बारात….

शादी का झांसा देकर शिक्षिका का शारीरिक संबंध..

इस खबर को सुनिए

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी
पंच👊नामा✍️(रुड़की)
———————————–

शादी से पहले शिक्षिका ने निकाली मास्टर जी की “बारात….

रूड़की: घोड़ी चढ़ने से पहले ही दूल्हे के अरमानों पर उसकी प्रेमिका ने पानी फेर दिया। शादी के एन वक़्त पर प्रेमिका ने पुलिस को प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रेमी को कोतवाली बुला लिया।

मामला रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर का है। रामनगर निवासी एक शिक्षक पौड़ी जिले के एक स्कूल में तैनात है। इसी दौरान शिक्षक की कोटद्वार निवासी एक शिक्षिका से प्रेम प्रसंग चल गया। आरोप है कि शिक्षक ने शादी का झांसा देकर शिक्षिका से दुष्कर्म किया, और अब कही दूसरी जगह शादी रचाने की तैयारी कर रहा है। जैसे ही शिक्षक प्रेमी की शादी की खबर शिक्षिका प्रेमिका को लगी तो उसने रुड़की पहुँचकर कोतवाली पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है शिक्षक 16 नवंबर को अपनी बारात लेकर जाने वाला था, फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक को कोतवाली बुलाया है और पूछताछ की जा रही है।
—————————————-
भूसे में मिला लापता युवक का शव….

रूड़की: बीती 10 नवम्बर से लापता युवक का शव आज भूसे से भरे कमरे में पडा मिल, इस बाबत युवक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर जाकर मृतक का पंचनामा भरकर उसे पास्टमाटर्म के लिए राजकीय अस्पताल भिजवा दिया। मामला कोतवाली सिविल लाइन के ग्राम जौरासी का है। घटना की बाबत वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने बताया कि शाहरूख बीते 5 दिनों से घर से लापता था। उसके परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी थी। आज सुबह जब उसके परिजन भूसा निकालने के लिये कमरे गये तो उन्होंने देखा कि भूसे के कमरे में शाहरूख का शव पडा हुआ है। पुलिस इस मामले का किसी युवती से प्रेम प्रसंग का मामला जानकर जांच कर रही है।
—————————————-
अस्पतालों में लगे अग्निशमन उपकरण की जांच की…

रूड़की: अग्निशमन अधिकारी ने रुड़की के दस से अधिक निजी अस्पतालों में जाकर अग्निशमन उपकरणों की जांच की और अस्पताल के कमर्चारियों को आग पर काबू पाने के टिप्स दिये। इस बाबत अग्निशमन विभाग के प्रभारी देवेन्द्र नेगी ने बताया कि टीम ने निजी अस्पतालों में जाकर आईसीयू व जनरल वार्डो में लगें अग्निशमन के उपकरणों को परखा और अचानक आगजनी होने पर उन्हें चलाने की बाबत अस्पताल के कमर्चारियों को जानकारी दी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गुजरात के एक अस्पताल में अचानक आग लग गयी थी और भयंकर आगजनी के चलते हादसे में कई बच्चों की ददर्नाक मौत हो गयी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!