
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दून पुलिस ने मेरठ के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के सिक्के, 15 हजार रुपये नगद व वारदात में प्रयुक्त एंडेवर कार बरामद की है।
पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी वादी प्रमोद त्यागी का पुराना परिचित है। बातचीत के दौरान आरोपी को जानकारी मिली थी कि कार में कीमती सामान रखा है। इसी जानकारी का फायदा उठाकर आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर मौके का फायदा उठाया और कार का शीशा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देश पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने 29 सितंबर की रात आशारोड़ी टनल, डाट काली मंदिर के पास से आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और चोरी का सामान बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी विनय त्यागी (57) पुत्र सेवाराम त्यागी निवासी ग्राम खाई खेड़ी, थाना पुरकाजी, जनपद मुजफ्फरनगर, हाल निवासी जागृति विहार मेरठ, एक कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार और देहरादून में गैंगस्टर एक्ट सहित तीन दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और रंगदारी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। आरोपी कई बार जेल भी जा चुका है।
————————————–
बरामदगी…..
लगभग 4 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के सिक्के
15,000 रुपये नगद
वारदात में प्रयुक्त एंडेवर कार (UK-17-K-7248)
————————————–
गिरफ्तारी व खुलासे में शामिल पुलिस टीम…..
उपनिरीक्षक प्रवीन पुंडीर, चौकी प्रभारी बायपास देहरादून
कांस्टेबल श्रीकांत ध्यानी
कांस्टेबल बृजमोहन रावत
कांस्टेबल अर्जुन कुमार
कांस्टेबल विनोद बचकोटी
कांस्टेबल संदीप छाबड़ी



