पिरान कलियर में आतंकी हमले के विरोध में भीम आर्मी का प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला फूंका और शहीदों को दी श्रद्धांजलि..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले से आक्रोशित भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पिरान कलियर में पाकिस्तान का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की और हमले में शहीद हुए जवानों व नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंडल मार्च भी निकाला।
प्रदर्शन का नेतृत्व भीम आर्मी नगर अध्यक्ष गुलजार चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि, “आतंकी घटनाएं अब बर्दाश्त के बाहर हो चुकी हैं। पाकिस्तान लगातार आतंकियों को समर्थन देकर हमारे देश के भीतर शांति भंग कर रहा है।
सरकार को अब सिर्फ निंदा करने के बजाय ठोस और निर्णायक कदम उठाने चाहिए। शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। “गुलजार चौधरी ने आगे कहा कि भीम आर्मी शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है और देश की एकता-अखंडता की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।
इस मौके पर सभासद प्रत्याशी सद्दाम अली, नोमी मियां, हसीब साबरी सहित कई कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों के सम्मान में मौन भी रखा और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संकल्प लिया।कार्यक्रम के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की गई और सरकार से पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की मांग दोहराई गई।