
पंच👊नामा
रुड़की: रामपुर चुंगी क्षेत्र में नकली और अनियमित दवा कारोबार पर नकेल कसने के उद्देश्य से ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ा अभियान चलाया। यह कार्रवाई अपर आयुक्त के निर्देशानुसार डी.डी.सी. हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में की गई, जिसमें मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं और एक दवा निर्माण कंपनी का औचक निरीक्षण किया गया।
12 से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, कई अनियमितताएं उजागर……
निरीक्षण के दौरान विभागीय टीम ने रामपुर चुंगी क्षेत्र व आस-पास के इलाकों में स्थित दर्जनभर से अधिक मेडिकल स्टोर्स, थोक विक्रेताओं और एक निर्माण इकाई का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान पाँच जीवन रक्षक दवाओं के नमूने लिए गए और कई मेडिकल स्टोर्स पर गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर उनके लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति की गई।दवा निर्माण कंपनी को सख्त चेतावनी….
टीम ने निरीक्षण में एक दवा निर्माण कंपनी पर भी कार्रवाई की, जो बीटा एवं नॉन-बीटा श्रेणी की औषधियों का निर्माण करती है। निरीक्षण के दौरान कई मानक विहीन गतिविधियां और कमियाँ सामने आईं, जिन्हें तत्काल सुधारने के निर्देश दिए गए। विभाग ने स्पष्ट किया कि यदि निर्माण कार्य भविष्य में जीएमपी (GMP) मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया, तो कंपनी का लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा।गुणवत्ता और पारदर्शिता पर जोर…..
डी.डी.सी. हेमंत सिंह नेगी ने कहा कि आमजन की सेहत से जुड़ी दवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण व भंडारण के समस्त कार्य नियमों व निर्धारित मानकों के अनुसार होने चाहिए। विभाग द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।दिए गए निर्देश और चेतावनियाँ…..
निरीक्षण के दौरान थोक और फुटकर विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि क्रय एवं विक्रय से जुड़े समस्त रिकॉर्ड विधिवत संधारित किए जाएं। साथ ही, नारकोटिक दवाओं का वितरण केवल वैध चिकित्सकीय नुस्खे पर और फार्मासिस्ट की उपस्थिति में ही किया जाए। विभाग ने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी अज्ञात स्रोत से दवाएं न खरीदी जाएं और प्रत्येक खरीद पर वैध बिल अवश्य प्राप्त किया जाए, जिससे नकली दवाओं के नेटवर्क पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित हो सके।निरीक्षण में शामिल अधिकारीगण…
इस विशेष अभियान में डीडीसी हेमंत सिंह नेगी, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक: नीरज कुमार, अनीता भारती, औषधि निरीक्षक: मनेंद्र सिंह राणा, हरीश सिंह, कु. मेघा, निधि रतूड़ी, निशा रावत शामिल रही।