जीएसटी में बड़ा बदलाव: अब सिर्फ दो स्लैब, दीपावली से सस्ते होंगे जरूरी सामान..
28 और 12 फीसदी स्लैब खत्म करने की तैयारी, 5 और 18 प्रतिशत टैक्स ही रहेंगे, एसी-फ्रिज-टीवी जैसे सामानों पर 28 की जगह लगेगा 18 फीसदी टैक्स..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: जीएसटी प्रणाली में बड़ा सुधार होने जा रहा है। केंद्र सरकार ने 4 स्लैब की जगह अब सिर्फ 2 स्लैब रखने का प्रस्ताव राज्यों को भेजा है। प्रस्ताव के अनुसार 12 और 28 प्रतिशत स्लैब हटाए जाएंगे और सिर्फ 5 और 18 प्रतिशत स्लैब ही रहेंगे। सरकार का मानना है कि इस कदम से ईज ऑफ लिविंग बढ़ेगी और आम आदमी, किसान, मिडिल क्लास व एमएसएमई को राहत मिलेगी। दिवाली से पहले कई जरूरी सामानों की कीमतें घटने की उम्मीद है।रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूरन पाण्डेय और उपसचिव मनु अगरवाल ने जानकारी दी कि वित्त मंत्रालय ने जीएसटी काउंसिल को नया प्रस्ताव भेजा है। इसमें टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाने, टैक्स रेट घटाने और उपभोक्ताओं पर बोझ कम करने पर जोर दिया गया है। अध्यक्ष पूरन पाण्डेय ने बताया कि जीएसटी में अभी 0, 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत के पांच स्लैब हैं। इनमें से 12 और 28 प्रतिशत को हटाने की तैयारी है।
इसके बाद सिर्फ दो स्टैंडर्ड स्लैब रह जाएंगे। इससे कई वस्तुओं की कीमतें घट जाएंगी और लोगों को सीधी राहत मिलेगी। उपसचिव मनु अगरवाल ने कहा कि 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में आने वाले करीब 90 प्रतिशत आइटम्स को 18 प्रतिशत स्लैब में लाया जाएगा। इसमें एसी, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसी वस्तुएं भी शामिल होंगी। वहीं, रोजमर्रा के उपयोग की कई वस्तुओं को 5 प्रतिशत स्लैब में रखा जाएगा।
वित्त मंत्रालय का कहना है कि टैक्स दरों में स्थिरता से उद्योग जगत को मजबूती मिलेगी और उपभोक्ताओं को फायदा होगा। यही वजह है कि केंद्र सरकार जीएसटी के ढांचे में यह बड़ा सुधार करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, सितंबर में जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक प्रस्तावित है। इसी बैठक में नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स पर फैसला होने की संभावना है। अगर मंजूरी मिल गई तो दिवाली से पहले ही बाजार में जरूरी सामान सस्ते हो जाएंगे।