अपराधहरिद्वार

नहर पटरी पर हुई बाइक लूट का खुलासा, पुलिस की गिरफ्त में मास्टरमाइंड..

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल की मॉनीटरिंग और पुलिस टीम की मेहनत, तीन फरार बदमाशों की खोज में दबिशें तेज..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: नहर पटरी पर 29 अगस्त की रात हुई बाइक लूट की वारदात का बहादराबाद पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। इस घटना में शामिल अन्य तीन बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त निर्देशों का असर…..
घटना को गंभीरता से लेते हुए SSP हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने तुरंत खुलासे के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद पुलिस टीम को सक्रिय कर बदमाशों की पहचान, लोकेशन और मूवमेंट पता लगाने के लिए तकनीकी व मानवीय खुफिया दोनों मोर्चों पर काम शुरू किया गया। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें चार बदमाशों की संलिप्तता की पुष्टि हुई।थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में दबिशें, एक आरोपी गिरफ्तार….
थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार पतारसी करते हुए मुखबिर तैनात किए। अथक प्रयासों का परिणाम तब मिला जब पुलिस ने पथरी पुल बहादराबाद के पास से आरोपी अरुण पुत्र विक्रम निवासी ग्राम धर्मूपुर थाना खानपुर को दबोच लिया। उसके कब्जे से लूटी गई HF Deluxe मोटरसाइकिल (UK08 AT 9015) भी बरामद कर ली गई। पूछताछ में आरोपी अरुण ने अपने साथियों अभिषेक, रौनक उर्फ गट्टू और आदित्य—सभी निवासी धर्मूपुर, थाना खानपुर—के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस फरार तीनों आरोपियों की तलाश में लगातार दबिशें दे रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा, एसएसआई नितिन बिष्ट, चौकी प्रभारी कस्बा अमित नौटियाल, कांस्टेबल निपुल यादव, बलवंत व मुकेश नेगी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!