
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सरकारी योजना में हरिद्वार का पार्टनर बनाने का झांसा देकर भाजपा नेता की पत्नी से पांच लाख रुपये ठग लिए गए।
आरोप है कि खुद को महिला सारथी योजना से जुड़ा बताकर ठग ने सीएम और कैबिनेट मंत्री के फोटो दिखाकर विश्वास जीता।
पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मायापुर निवासी भाजपा नेता भोला शर्मा की पत्नी नीलम शर्मा ने तहरीर देकर बताया कि देहरादून के सौरव मित्रा ने उन्हें बताया कि वह उत्तराखंड सरकार के साथ मिलकर महिला सारथी योजना चला रहा है।
यह योजना महिला सुरक्षा व रोजगार से जुड़ी बताई गई। आरोप है कि उसने सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व मंत्री रेखा आर्य के साथ कार्यक्रमों की तस्वीरें दिखाकर भरोसा दिलाया।
सौरव ने नीलम शर्मा को हरिद्वार जिले का लोकेशन पार्टनर बनाने का लालच दिया। बदले में पांच लाख रुपये मांगे। योजना के तहत 100 स्कूटी, 50 ऑटो और 50 कार उपलब्ध कराकर गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को दिए जाने की बात कही गई।
साथ ही कहा कि कुल कमाई का सात फीसदी मुनाफा मिलेगा। तीन साल तक काम देने और मोबाइल एप के जरिए वाहनों के संचालन का दावा किया गया।
पीड़िता का कहना है कि सड़क योजना शुरू कराने के नाम पर 30 मार्च से सात मई 2025 के बीच कुल पांच लाख रुपये नकद और यूपीआई के जरिए ट्रांसफर करवाए गए।
ट्रांजैक्शन उसके द्वारा बताई गई कंपनी के खातों में किए गए। बाद में एक कंफर्मेशन लेटर भी दिया गया और कहा गया कि एक जून से काम शुरू होगा।
लेकिन समय बीतने के बावजूद कोई कार्य शुरू नहीं हुआ। आरोप है कि जब पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने धमकी दी कि उसके साथ सीधे मुख्यमंत्री जुड़े हैं, जिससे डरकर वह पुलिस के पास पहुंची।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही हैं, जिससे वह और उसका परिवार भयभीत है। मामले में कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के सामने आने के बाद भाजपा संगठन में भी हलचल मच गई है। पीड़ित पक्ष अब सवाल पूछ रहा है कि कौन है देहरादून वाला वह नेता, जिसने पीड़िता की आरोपी से मुलाकात कराई थी। शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।



