
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: भाजपा ने बगावत करने वाले प्रदेश के छह नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया है। जबकि हरिद्वार जिले से भी पार्टी को भीतरघात की शिकायतें मिलनी शुरू हो गई हैं। इन पर पार्टी पैनी नजर बनाए हुए है। फिलहाल पार्टी से निकाले गए एक मौजूदा विधायक सहित इन सभी नेताओं ने पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कराया हुआ है। मान मनौव्वल के बावजूद कदम पीछे न हटाने पर पार्टी ने अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई का डंडा चलाया है।
पार्टी से टिकट ना मिलने के बाद ठुकराल ने रुद्रपुर से, मैखुरी ने कर्णप्रयाग से, रंगड ने धनोल्टी से, नेगी ने डोईवाला से, चौहान ने कोटद्वार से और मनोज शाह ने भीमताल से नामंकन दाखिल किया है। बागी के तौर पर मैदान में उतरने से पहले और बाद में आला नेताओं ने इन सभी नेताओं से संपर्क किया और मनाने की कोशिश की। लेकिन नाकामी हाथ लगी। इसलिए पार्टी ने रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, टीका प्रसाद मैखुरी, महावीर सिंह रंगड, जितेंद्र नेगी, धीरेंद्र चौहान और मनोज शाह को निष्कासित कर दिया है। हरिद्वार जिले से हरिद्वार, रानीपुर, कलियर, खानपुर, रुड़की आदी सीटों पर पार्टी को अपने ही कुछ नेताओं के भीतरघात करने की शिकायतें मिल रही हैं। हालांकि फिलहाल पार्टी ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की है, पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। उनकी गतिविधियों पर संगठन की नजर है।