गन्नों से भरे ट्रक से कुचलकर युवती की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने बुग्गी से रास्ता रोक कर लगाया जाम..
डाकखाने में काम करती थी युवती, स्कूटी से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने काटा हंगामा..

पंच👊नामा
नितिन गुड्डू, हरिद्वार (ग्रामीण) गन्नों से भरे एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही युवती की मौत हो गई। हादसा हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर फेरूपुर में पर हुआ। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बुग्गी खड़ी करते हुए जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया।
मामला दलित युवती की मौत से जुड़ा होने के चलते कुछ ही देर में बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और करवाई व मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी की।
हंगामा बढ़ने पर पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे आसपास के थानों की पुलिस को भी बुलाना पड़ा। पुलिस हंगामा कर रहे ग्रामीणों को शांत करते हुए रास्ता खुलवाने की जद्दोजहद में लगी थी।
—————————————-
“डाकघर में नौकरी करती थी युवती….
फेरुपुर गांव निवासी 22 वर्षीय सुषमा पथरी डाकघर में नौकरी करती थी। वह रोजाना स्कूटी से ही आना जाना करती थी। गुरुवार को भी स्कूटी से घर लौट रही थी। इस दौरान फेरुपुर तिराहे पर हादसा हो गया।
“स्कूल टाइम में ओवरलोड वाहन रोकने की मांग….
हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाईवे किनारे जगह-जगह स्कूल हैं। जिनमें हजारों की संख्या में आसपास के गांव के बच्चे पढ़ते हैं। सड़क पर दिन के समय भी गन्ने और खनन सामग्री से लगे ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। स्कूल टाइम में इन वाहनों की आवा-जाही पर रोक लगाई जाए।