
पंच👊नामा ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस की दबिश के दौरान भाजपा ब्लाक प्रमुख के परिवार से पुलिस टीम की तीखी नोकझोंक हो गई। इसी दौरान गोली चलने से ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर जमकर पीटा और बाद में लोकल पुलिस के हवाले कर दिया। मामला उधमसिंह नगर के काशीपुर में हुआ। कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी भी मिली है, उन्हें मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने यूपी पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर जमकर बवाल किया। ऐसा पता चला है कि पुलिस टीम मुरादाबाद से आई थी खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर में दबिश देने आई थी। पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने लगी। तभी विवाद हो गया और लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया। आरोप है कि यूपी पुलिस ने खुद को बचाने के लिए गोली चला दी।
जिससे जसपुर भाजपा के ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख जसपुर गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की मौत हो गई। इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और चार पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया। घटना से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। बताया गया है कि यूपी पुलिस ने दबिश देने से पहले लोकल पुलिस से संपर्क नहीं किया था।
किसी कारण ग्रामीणों को पता नहीं चल पाया कि यूपी पुलिस है या कोई संदिग्ध लोग हैं। इसको लेकर यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के काशीपुर में पुलिस टीम को बंधक बनाकर पिटाई करने की सूचना से उत्तर प्रदेश पुलिस में भी हड़कंप मच गया। उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों से बातचीत करने में जुटे हैं। दूसरी तरफ गुस्साए लोग पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग कर रहे हैं।