
पंच👊नामा-ब्यूरो
पौड़ी: नाबालिग का पीछा कर अश्लील हरकत करने वाले दो आरोपियों को कोटद्वार पुलिस ने 3 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल कोटद्वार कोतवाली पुलिस को क्षेत्र के दो व्यक्ति ने सूचना देकर बताया था कि गुरुमीत सिंह व सईद अहमद उनकी नाबालिग बच्चियों का पीछा कर उनके सामने अश्लील हरकतें करते है और परिवार को जान से मारने की धमकी देते है। शिकायत पर कोटद्वार पुलिस ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया।

जिसपर पुलिस कप्तान श्वेता चौबे ने घटना में शामिल आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए, कप्तान के कड़े निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन व पुलिस क्षेत्राधिकारी आपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के अथक प्रयासों व मुखबिर की सूचना पर आरोपी गुरुमीत सिंह पुत्र ओमकार सिंह निवासी कौड़िया कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल व सईद अहमद पुत्र रहीश अहमद निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया। दोनो आरोपियों से पूछताछ करते हुए पुराने अपराधिक इतिहास की जानकारी ली गई, इसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर वैधानिक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी, मुख्य आरक्षी चरण सिंह व मुख्य आरक्षी करण यादव शामिल रहे।