
पैसे मिलाकर खरीदा “तमंचा और बन गए “डॉन, पुलिस ने निकाली हवा….
: फिल्मी स्टाइल में तमंचा लेकर घूम रहे दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
लवजीत शर्मा
लक्सर: लड़कपन की उम्र भी अजीब होती है। क्राइम सीरियल देखकर दो दोस्तों को ऐसा जुनून चढ़ा कि पहले तो आपस में पैसे मिलाकर तमंचा खरीदा और फिर डॉन बनने के लिए निकल पड़े। फिल्मी स्टाइल में लोगों पर रौब झाड़ने पर भनक पुलिस को लग गई। एलआईयू की टीम व कोतवाली पुलिस ने दोनों दोस्तों को एक देसी तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि सिमली मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम आशीष पुत्र अजय कुमार एवं रेलवे कॉलोनी निवासी रितिक पुत्र नंदलाल को अवैध देसी तमंचा 12 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम ने मेन बाजार चौकी प्रभारी अशोक कश्यप, कांस्टेबल रणवीर सिंह और कांस्टेबल सत्येंद्र नेगी मौजूद थे।
…..…………
एलआईयू सिपाही की सतर्कता आई काम…
देसी तमंचे के साथ पकड़े गए दो अभियुक्त को फिल्मी स्टाइल में दहशत फैलाना महंगा पड़ गया। गुरुवार की देर शाम सिमली मोहल्ले में पुलिस की एलआईयू टीम के जवान रहते हैं। इसी दौरान एक जवान शाम को खाना खाकर पहनने के लिए निकला था। जैसे ही सिमली मोहल्ले में परचून की दुकान के सामने पहुंचा। इसी दौरान दो युवक फिल्मी स्टाइल में तमंचा दिखाकर बात करने लगे। दोनों की हरकतों को एलआईयू पुलिस कर्मी ने देख लिया। दोनों को कब्जे में लेकर पुलिस को सूचना दे दी। करीब 1 घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिनको कोतवाली पुलिस साथ लेकर चली गई। तब जाकर मामला शांत हुआ।
