
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर कबाड़ी से 10 लाख रुपये की डिमांड करने वाली महिला के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। महिला व उसके दूसरे भाई की तलाश की जा रही है।सलेमपुर निवासी एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसके पति जर्रार पेशे से स्क्रैप कारोबारी हैं। आरोप है कि प्रीति उर्फ रजिया निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ने खुद को शादीशुदा बताया और कहा कि वह उसके पति जर्रार से प्यार करती है। धमकी दी कि वह उसके पति को दुष्कर्म के मामले में फंसा देगी।

इससे बचना है तो 10 लाख रूपये देने होंगे। एक मकान भी मांगा। उसने अपने पति से इस बारे में बात की। तब पति ने बताया कि प्रीति उर्फ रजिया, उसके दोनों भाई हिमांशु व विमलेश उसे काफी समय से प्रताड़ित कर रहे हैं। उससे करीब एक लाख रुपये अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करवा चुके हैं। आरोप है कि दुष्कर्म के मामले में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की तो पता चला कि महिला ने कबाड़ी से काम मांगा था। कुछ दिन काम करने के बाद वह अपने साथ एक पुरुष को भी काम के लिए कबाड़ी के पास ले आयी।
लेकिन कुछ वक्त गुजरते ही आरोपित महिला व पुरुष कबाड़ व्यवसाय को लगातार दुष्कर्म के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर नकदी की मांग करने लगे।
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में एक टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए महिला के एक भाई हिमांशु को साईधाम कालोनी सलेमपुर से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल मोबाइल के साथ दबोच लिया।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि महिला व उसके भाई पीड़ित को हनीट्रैप झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसों की डिमांड कर रहे थे। महिला व अन्य आरोपित की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत, हैड कांस्टेबल गोपी चन्द व कांस्टेबल अरुण कैन्तुरा शामिल रहे।