राजनीतिहरिद्वार

बसपा ने फिर बदला प्रदेश अध्यक्ष, शीशपाल को हटाकर नरेश गौतम को सौंपी जिम्मेदारी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी मायावती के निर्देशानुसार नरेश कुमार गौतम को उत्तराखंड का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
रविवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार गौतम जब प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर पहुंचे, तो कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान बसपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी में केवल एक ही नेता हैं और वह हैं बहन कुमारी मायावती जी। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन में बदलाव का पूरा अधिकार बहन मायावती के पास है, जो अपने विवेकानुसार किसी को भी पद सौंप सकती हैं। इस मौके पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने कहा कि संगठन और कार्यकर्ताओं के सहयोग से आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में बसपा का परचम एक बार फिर पूरे उत्तराखंड में लहराया जाएगा।कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी सुरेश आर्य, डॉ. नाथीराम, रतिराम चौधरी, प्रदीप कुमार, पवन पाल, मदनलाल, अमरजीत, अरुण कुमार, अनूप कुमार, रामकुमार, आदेश कुमार, राजदीप मैनवाल, धर्म सिंह, खड़क सिंह, बृजेश कुमार, प्रवीण कुमार और सुरेश कुमार समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बसपा कार्यकर्ताओं ने इस बदलाव को आगामी चुनावी रणनीति के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!