अपराधदेहरादून

“स्पा सेंटर पर मसाज की आड़ में चल रहा था ‘धंधा’, पुलिस ने मालिक व संचालक समेत चार आरोपियों को दबोचा..

पुलिस कप्तान अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, आठ युवतियां परिजनों के सुपुर्द..

पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: चकराता रोड स्थित ‘नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून’ की आड़ में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का देहरादून पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। एसएसपी अजय सिंह को मिली पुख्ता सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कोतवाली कैंट पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात स्पा सेंटर पर दबिश दी। मौके से स्पा संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि आठ युवतियों को रेस्क्यू कर परिजनों के हवाले कर दिया गया।
—————————————-
‘स्पेशल सर्विस’ के नाम पर होता था अनैतिक धंधा….पुलिस जांच में सामने आया कि स्पा मालिक अनुज सिंह जस्ट डायल और मोबाइल फोन के जरिए ग्राहकों से संपर्क करता था। स्पा में आने वाले ग्राहकों से ‘स्पेशल सर्विस’ के नाम पर अतिरिक्त रकम वसूल कर युवतियों से अनैतिक कार्य कराया जाता था।
—————————————-
कमरों में आपत्तिजनक अवस्था में मिले युवक-युवतियां….छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को अलग-अलग कमरों में दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। चारों अभियुक्तों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
—————————————-एसएसपी अजय सिंह ने क्या कहा “शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में हो रही गतिविधियों पर हमारी सतत निगरानी है। इस मामले में प्राप्त गोपनीय सूचना पर तत्काल कार्रवाई कर रैकेट का खुलासा किया गया। भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
— अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून
—————————————-
गिरफ्तार आरोपी….अनुज सिंह – स्पा मालिक
सागर चौधरी – स्पा संचालक
अभय नयन – ग्राहक
विपिन धनकड़ – ग्राहक
—————————————-
पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्पा सेंटर से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!