पिलाकर चुनाव की घुट्टी, कर दी कोरोना की छुट्टी….
जिले में मुख्यमंत्री, मतलब अवकाश पर कोरोना
पिलाकर चुनाव की घुट्टी, कर दी कोरोना की छुट्टी….
: जिले में मुख्यमंत्री, मतलब अवकाश पर कोरोना
पंच 👊 नामा
गोल्डन भाई :- रुड़की: उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन कोरोना शायद छुट्टी पर चला गया है। शुक्रवार को रुड़की में आयोजित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा को देखकर तो यही कहा जा सकता है। सरकार लगातार तीसरी लहर का अंदेशा जताते हुए आम लोगों से मास्क लगाने, कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रही है। इतना ही नहीं, मास्क न लगाने वालों पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है।
लेकिन शुक्रवार को रुड़की में सीएम से लेकर कार्यकर्ता तक ने कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई। मंच पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद महाराज, कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, नगरविधायक प्रदीप बत्रा, विधायक कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक संजय गुप्ता, विधायक देशराज कर्णवाल, जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान मौजूद रहे, पर मास्क किसी ने नहीं लगाया हुआ था। मंच पर भीड़ इतनी की दो गज दूरी का फॉर्म्यूला तो भूल ही जाइये। हालांकि पुलिस व प्रशासनिक अमले ने नियम का पालन किया। ऐसे में सवाल यह है कि क्या कोविड गाइडलाइन बनाने वाली सरकार के नुमाइंदों पर अपना नियम लागू नहीं होता है…??