कैबिनेट मंत्री ने खोया आपा, बीच सड़क युवक को बुरी तरह पीटा..
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो..
पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
विकास कुमार, हरिद्वार: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल अग्रवाल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल स्थानीय युवक को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि कैबिनेट मंत्री स्थानीय युवक को क्यों पीट रहे हैं। इसकी जानकारी नहीं लग पाई है।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रेम चंद अग्रवाल अपनी गाड़ी से ऋषिकेश में जा रहे थे जैसे ही वे ऋषिकेश के बाजार में पहुंचते हैं, वहां स्थानीय युवक के साथ कहासुनी हो जाती और देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई।

प्रेम चंद अग्रवाल के ड्राइवर और प्रेम चंद अग्रवाल ने स्थानीय युवक को पीटना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ऐसा बताया गया है कि मामूली बात को लेकर युवक ने प्रेमचंद अग्रवाल के ऊपर ईंट उठा ली। इस पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर युवक की धुनाई कर दी।

उसी दौरान किसी ने अपने मोबाइल से यह वीडियो बना ली। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।