पुलिस पर पथराव करने वाले आठ नामजद, 200 अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा, हिंदू संगठनों ने चार नवम्बर को बुलाई महापंचायत..
लाठीचार्ज के विरोध में बंद रहे बाजार, कई जगहों पर जबरन बंद कराई दुकानें, तनाव के बीच पुलिस बल तैनात..
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तरकाशी: मस्जिद के विरोध में जनाक्रोश रैली निकालने के दौरान पुलिस पर पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों में आठ नामजद समेत 200 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इस बीच लाठी चार्ज के विरोध में अगले दिन उत्तरकाशी में बाजार बंद किया गया। कई जगहों पर दुकानों को जबरन बंद करने की बात भी सामने आई है। धारा 163 लागू होने के चलते पुलिस बल मुस्तैद है और मस्जिद के आसपास कड़ा सुरक्षा घेरा बनाया गया है।
हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की ओर से विश्वनाथ मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। अमूमन शांत रहने वाले उत्तरकाशी में उपजे तनाव के बीच हिंदू संगठनों की ओर से 4 नवंबर को महापंचायत का ऐलान किया गया है।
—————————————
स्वामी दर्शन भारती सहित कई हिंदू संगठन उत्तरकाशी शहर में स्थित मस्जिद को अवैध बताकर ध्वस्त करने की मांग उठाते आ रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन अपनी छानबीन के बाद यह स्पष्ट कर चुका है मस्जिद पूरी तरह वैध है। इसको लेकर जिला प्रशासन बकायदा प्रेस विज्ञप्ति भी जारी कर चुका है।
स्वामी दर्शन भारती के वीडियो निमंत्रण पर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी कार्यकर्ता व अन्य लोगों ने जनाक्रोश रैली निकाली थी।
बैरिकेड लगाकर मस्जिद की तरफ जाने से रोकने पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी झड़प हुई। इस दाैरान भीड़ ने पथराव कर दिया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।
भीड़ की तरफ से पुलिस पर हुए पत्थराव में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक इंस्पेक्टर और सिपाही को गंभीर हालत में हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया।
इस मामले में पुलिस की ओर से जितेंद्र सिंह, सोनू नेगी, सूरज डबराल, कुलवीर राणा, सुशील शर्मा, गौतम रावत, आलोक रावत व सचेंद्र परमार को नामजद करते हुए 200 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि नाम जड़ आरोपियों में स्वामी दर्शन भारती और लखपत बुटोला जैसे नाम शामिल नहीं है।
घटना के दूसरे दिन पुरोला, नौगांव, बडकोट, डामटा, धौंतरी बाजार को भी बंद रखा गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने चार नवंबर को उत्तरकाशी में महापंचायत आयोजित करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को विश्वनाथ मंदिर परिसर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। तनाव को देखते हुए कदम कदम पर पुलिसकर्मी तैनात है। जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव पल-पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और शासन को अवगत करा रहे हैं। उत्तरकाशी कोतवाल अमरजीत सिंह कानून में शांति बनाए रखने के लिए अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में मुस्तैद है। हिंदू संगठनों की ओर से 4 नवंबर को बुलाई गई महापंचायत को देखते हुए तनाव अभी बना हुआ है और आसपास के जिलों से भी पुलिस बल उत्तरकाशी मंगाया गया है।उत्तरकाशी मे पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च….
उत्तरकाशी में कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लागू धारा 163 के पालन कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस ने उत्तरकाशी मुख्यालय में पैदल और वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रुड़की नरेन्द्र पंत, पुलिस उपाधीक्षक डालनवाला आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों ने उत्तरकाशी कोतवाली, विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक, मुख्य बाजार, पैट्रोल पम्प, सब्जी मण्डी, भैरो चौक आदि स्थानों पर पैदल एवं उत्तरकाशी बाजार,
तेखला बाईपास, विकास भवन, जोशियाडा, ज्ञानसू आदि स्थानों पर वाहन से फ्लैग मार्च करते हुए आमजनता से कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इस दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों का प्रचार-प्रसार न करने, 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एक साथ एकत्रित न होने आदि के सम्बन्ध में बताया गया, साथ ही सभी को यह भी अवगत करवाया गया की बाजार पूर्ण रुप से खुला है, दुकानों पर किसी प्रकार की कोई पाबन्दी नहीं है।