अपराधहरिद्वार

पति-पत्नी और तीन बेटों समेत आठ के खिलाफ गौकशी का मुकदमा दर्ज..

मौके से दो गिरफ्तार, 100 किलो गौमांस बरामद, सगाई पार्टी में परोसा जाना था गौमांस..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने गौकशी पर अंकुश लगाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हुए है।

फाइल फोटो: प्रमेन्द्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

जिसको लेकर जनपद’भर में थाना स्तरों पर पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस लगातार गौकशी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है। इसी कड़ी में कलियर थाना पुलिस ने गौकशी की सूचना पर छापेमारी करते हुए मौके से दो आरोपियों समेत 100 किलो गौमांस बरामद किया है।

फाइल फोटो: गौकशी

जबकि आरोपी पति-पत्नी समेत आठ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस टीम जुटी हुई है।

फाइल फोटो: पुलिस

पुलिस के अनुसार कलियर थाना क्षेत्र के मुकरर्बपुर में गौकशी की सूचना पर एसएसआई आमिर खान व धनौरी चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज नेगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही मौके से 100 किलो गौमांस बरामद किया।

फाइल फोटो: मुकदमा

पुलिस ने खुद वादी बनकर धनौरी चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज की तहरीर पर आरोपी महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसएसआई आमिर खान ने बताया तनवीर पुत्र नसीम निवासी मुकरर्बपुर व गुलबहार पुत्र हनीफ निवासी अली पुर थाना बहादराबाद को मौके से गिरफ्तार किया गया है।जबकि मुस्तकीम पुत्र हमीद, सनव्वर, वसीम उर्फ काला व साकिब पुत्रगण मुस्तकीम, शहनाज पत्नी मुस्तकीम और सद्दाम पुत्र असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस गौमांस को सगाई पार्टी में परोसा जाना था, मौके से एक मोटरसाइकिल और गौकशी के उपकरण को भी बरामद किया गया है। पुलिस टीम में धनौरी चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज, अ0उ0नि0 रामअवतार, मुख्य आरक्षी रविन्द्र बालियान, आरक्षी प्रकाश, हो0गा0 राजेन्द्र कुमार, सलीम व पीआरडी पवन शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!