“रुड़की सिविल अस्पताल में हंगामा, महिला बोली — नशे में धुत डॉक्टर ने बच्चे का इलाज करने से किया इनकार, अभद्रता भी की, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा
रुड़की: रुड़की सिविल अस्पताल में मंगलवार को उस समय हंगामा मच गया जब इलाज कराने आई एक महिला ने सर्जन डॉक्टर पर नशे में होने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा दिया।
महिला का कहना है कि डॉक्टर ने उसके तीन वर्षीय बच्चे का इलाज करने से न केवल इनकार कर दिया बल्कि दवा न होने का बहाना बनाते हुए उससे अभद्रता भी की।
जानकारी के मुताबिक, पारूल पत्नी आशु निवासी रामपुर चुंगी, रुड़की अपने तीन साल के पुत्र को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल लेकर पहुँची थी।
महिला का आरोप है कि जब वह सर्जन डॉक्टर के पास पहुँची तो डॉक्टर ने बच्चे का इलाज करने से मना कर दिया और कहा कि दवा नहीं है।
आरोप है कि डॉक्टर ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और अस्पताल से बाहर निकालने की धमकी तक दे डाली। महिला का कहना है कि डॉक्टर ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में था,
जिसके चलते उसने यह सब व्यवहार किया। महिला ने इस बात पर आक्रोश जताते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया और मामले की शिकायत अस्पताल के सीएमएस डॉ. कंसल से की।
बताया गया कि जब सीएमएस ने संबंधित डॉक्टर से बातचीत करने की कोशिश की, तो वह अपने कक्ष से भी अनुपस्थित मिला।
इस मामले में सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. कंसल ने कहा कि एक महिला द्वारा सर्जन डॉक्टर पर अभद्र व्यवहार और नशे के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि शिकायत लिखित रूप में दी जाती है, तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



