
पंच👊नामा-ब्यूरो
देहरादून: प्रेमनगर क्षेत्र में सोमवार की शाम आपसी विवाद के दौरान एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, 03 नवंबर की शाम प्रेमनगर के स्मिथनगर क्षेत्र में रहने वाले अरुण कुमार उर्फ डी.के. की आपसी कहासुनी के बाद हुई हाथापाई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
मृतक की पत्नी शीतल की तहरीर पर आरोपी अजय किशोर देवली के खिलाफ थाना प्रेमनगर पर गैर इरादतन हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर औपचारिक गिरफ्तारी की गई।
गिरफ्तार आरोपी अजय किशोर देवली पुत्र राम प्रसाद देवली, निवासी – भगना, थाना नंद प्रयाग, जनपद चमोली (उम्र 34 वर्ष), वर्तमान में किरायेदार – साईं विहार, श्यामपुर, प्रेमनगर, देहरादून का निवासी है।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आपसी विवाद के दौरान हुई हाथापाई में युवक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी, फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है।


