
पंच👊नामा
पिरान कलियर: एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी..! ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी, कुछ ऐसा ही हुआ एक बुजुर्ग आदमी के साथ। दरअसल एक बुजुर्ग व्यक्ति के कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ दबंग लोगों ने उनके खेत से 40 पेड़ काटकर बेचने व मना करने पर पुत्रवधू से गालीगलौच व जान से मारने की धमकी दे रहे है। बुजुर्ग व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया गेंदा पुत्र रोलाह निवासी ग्राम रहमतपुर उम्र 85 वर्ष ने तहरीर देकर बताया कि जगजीवन राम पुत्र समय सिंह निवासी कनखल, कुलदीप पुत्र जयचन्द निवासी ग्राम रहमतपुर व बाबूराम पुत्र सन्दल निवासी मूलदासपुर माजरा ने स्वयं के खेत में

लगे 40 पेड जिसमें 32 पेड पॉपलर, 06 पेड आम व 02 पेड बबूल के थे, को चोरी से काट कर बेचने व बुजुर्ग की पुत्रवधु ने जब मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर जगजीवन राम, कुलदीप व बाबूराम के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
