सीएम धामी, हरीश रावत हार की तरफ, हरिद्वार से मदन कौशिक जीते..
ममता राकेश की बड़ी जीत, प्रदीप बत्रा व सरवत करीम मामूली अंतर से जीते..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा बहुमत की तरफ बढ़ रही है, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हारते नजर आ रहे हैं। खटीमा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांग्रेस के भुवन कापड़ी से करीब 7000 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक लगातार पांचवीं बार जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं। वही रुड़की से प्रदीप बत्रा और मंगलोर सीट से सरवत करीम अंसारी बेहद मामूली अंतर से जीते हैं। भगवानपुर सीट पर देवर भाभी के बीच हुई दिलचस्प जंग में ममता राकेश ने बसपा के सुबोध राकेश को करीब आठ हजार वोटों से हराया है।
मतगणना स्थल के बाहर विजय प्रत्याशियों के समर्थक जश्न मनाने में जुट गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की पांचवी जीत पर हजारों की संख्या में उनके समर्थक सड़कों पर जश्न मना रहे हैं।