सीओ निहारिका ने किया पथरी थाने का निरीक्षण, परखी कार्यकुशलता, दिए निर्देश..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लक्सर क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल ने थाना पथरी का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, महिला बैरिक, पुरुष बैरिक, मैस, मालखाना, और कार्यालय का बारीकी से मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान सीओ ने थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार से थाने की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ लक्सर ने थाने में रखे अभिलेखों की अद्यतनता की जांच की और संबंधित उपनिरीक्षकों को निर्देश दिया कि सभी अभिलेख सही और व्यवस्थित होने चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने विवेचनाओं और प्रार्थना पत्रों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि आम जन की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने थाना पथरी के उपनिरीक्षकों और कर्मचारियों को अस्लाह (हथियार) का अभ्यास कराया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि माह में कम से कम दो बार सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शास्त्रों का नियमित अभ्यास कराया जाए, जिससे उनकी कार्यकुशलता में सुधार हो। थाने में रखे पुराने और अनुपयोगी मालों का उचित और शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए भी क्षेत्राधिकारी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस कदम से थाना पथरी के मालखाने में साफ-सफाई और व्यवस्था बनी रहेगी। निरीक्षण के बाद सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने थाने की कार्यप्रणाली और अनुशासन पर संतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि आगे भी सभी अधिकारी और कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठा और सटीकता से अपने कार्यों का निर्वहन करें।