सीओ निहारिका सेमवाल ने बढ़ाया मान, उत्कृष्ट कार्य के लिए दिल्ली में मिला सम्मान..
दिल्ली में एनसीआरबी का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल सहित जिले भर के अधिकारियों ने दी बधाई व शुभकामनाएं..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया है। उन्हें दिल्ली में एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के सम्मेलन में सीसीटीएनएस (अपराध व अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क) और आईसीजेएस (अंतरसंचालनीय आपराधिक न्याय प्रणाली) में दो वर्ष के भीतर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान से नवाजा गया। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल सहित जिले भर के अधिकारियों ने सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल को बधाई दी है।
—————————————-
दो साल के कार्यों पर मिला सम्मान……
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो गृह मंत्रालय की ओर से नई दिल्ली में आयोजित उत्कृष्ट कार्यों की पांचवीं सालाना कान्फ्रेंस आयोजित हुई। जिसमें सीसीटीएनएस और आईसीजेएस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पिछले दो वर्षों से उत्कृष्ट कार्य करने और अहम योगदान देने पर सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल को सम्मानित किया गया।
भारत सरकार ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के माध्यम से विभिन्न पुलिस अधिकारियों के व्यक्तिगत पृष्ठभूमि पर उत्कृष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया है।
—————————————-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि परियोजना का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर अपराध और न्यायिक सिस्टम को समृद्धि प्रदान करना है। जिसके तहत डेटा सहयोग, तकनीकी संबंध, और सुरक्षा संबंधित क्षेत्र में योजनाएं शामिल हैं। इसके माध्यम से विभिन्न राज्यों के पुलिस को अपने अपराध संबंधी डेटा को साझा करने का भी सहयोग मिलता है। एसपी क्राइम अजय गणपति, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एएसपी लक्सर मनोज ठाकुर व सीओ सिटी जूही मनराल आदि ने उपलब्धि के लिए सीओ निहारिका सेमवाल को बधाई व शुभकामनाएं दी।