“रुड़की प्रेस क्लब के निर्विरोध अध्यक्ष बने वीरेंद्र चौधरी का “समुदाय” ने किया भव्य स्वागत..
क्षत्रिय रोड़ महासभा ने जताया गर्व, वीरेंद्र चौधरी को बताया समुदाय का गौरव..
पंच👊नामा
रुड़की: महानगर रुड़की प्रेस क्लब के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए वीरेंद्र चौधरी उर्फ बिल्लू रोड़ का उनके समुदाय और शुभचिंतकों ने भव्य स्वागत किया। क्षत्रिय रोड़ महासभा उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड के बैनर तले ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रवीण रोड़ के नेतृत्व में उनके आवास पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फूल-मालाओं से लदे वीरेंद्र रोड़ का समुदाय के लोगों ने जोरदार अभिनंदन किया।स्वागत समारोह में क्षत्रिय रोड़ महासभा के पदाधिकारियों और सदस्यों ने वीरेंद्र रोड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक सूझबूझ वाले और जिम्मेदार व्यक्ति हैं, जिन्होंने हमेशा सभी वर्गों के साथ मिलकर जनहित के कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। महासभा ने विश्वास जताया कि वीरेंद्र रोड़ के नेतृत्व में रुड़की प्रेस क्लब को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा।
————————————-
“समुदाय का गौरव और प्रेरणा…..ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रवीण रोड़ ने अपने संबोधन में कहा, “वीरेंद्र रोड़ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना हमारे समुदाय के लिए गर्व की बात है। उनकी सादगी और कर्तव्यनिष्ठा से प्रेस क्लब को मजबूती मिलेगी। उन्होंने अपने कार्यों से हमेशा बिरादरी और समाज का सम्मान बढ़ाया है।”
————————————-
वीरेंद्र रोड़ ने जताया आभार….
इस सम्मान और समर्थन से अभिभूत वीरेंद्र रोड़ ने महासभा और समुदाय का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है। मैं सभी का विश्वास बनाए रखने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा और प्रेस क्लब को एक मजबूत और निष्पक्ष संगठन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।”
————————————-
समारोह में जुटे कई गणमान्य लोग….इस अवसर पर क्षत्रिय रोड़ महासभा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, युवा सदस्य, और समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने वीरेंद्र रोड़ के नेतृत्व को समाज और प्रेस क्लब के लिए एक सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बताया। महासभा के सदस्यों ने कहा कि “वीरेंद्र रोड़ के नेतृत्व में प्रेस क्लब जनहित और निष्पक्ष पत्रकारिता का एक सशक्त मंच बनेगा, “वीरेंद्र रोड़ का निर्विरोध चुना जाना न केवल उनकी योग्यता और कार्यक्षमता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि रुड़की प्रेस क्लब में सभी सदस्य एकजुटता और आपसी विश्वास के साथ काम कर रहे हैं। समारोह में सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना की। इस मौके पर पदम सिंह रोड, सोमपाल सिंह रोड, वीरेंद्र चौधरी, डॉ प्रवीण रोड, प्रीतम चौधरी, सोनी रोड, सुरेंद्र सिंह, विवेक चौधरी, अंकित चौधरी, विनीत, अंकित, श्याम सिंह रोड, मास्टर अजय सिंह, सिंटू रोड, रवि रोड, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे