पंच👊नामा
पिरान कलियर: नगरपंचायत के चुनाव में जहां सभी प्रत्याशी जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं, वहीं वार्ड नम्बर 1 से निर्दलीय उम्मीदवार अमजद मलिक ने अपने प्रचार अभियान में जबरदस्त तेजी लाते हुए मतदाताओं के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। अपने चुनाव चिन्ह “कैची” के लिए समर्थन जुटाने को अकरम अली लगातार घर-घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं।
—————————————
जनसंपर्क में भारी समर्थन….स्थानीय स्तर पर मिल रहे व्यापक समर्थन ने अमजद मलिक की जीत की संभावनाओं को और प्रबल बना दिया है। वार्ड के जिम्मेदार लोगों ने एकजुट होकर अकरम को भरोसा दिलाया है कि वे इस बार निर्णायक जीत हासिल करेंगे। स्थानीय नागरिकों और विभिन्न बड़े धड़ों का समर्थन अकरम अली के पक्ष में खुलकर आ रहा है, जिससे उनके पक्ष में माहौल बनता दिखाई दे रहा है।
—————————————
युवाओं की सक्रिय भागीदारी….अमजद मलिक के साथ युवाओं का जोश देखने लायक है। युवा समर्थक उनके प्रचार अभियान को नई ऊर्जा दे रहे हैं। उनका उत्साह और सक्रियता वार्ड में अमजद की लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है।
—————————————
जीत का भरोसा और जनता का समर्थन….अमजद मलिक का कहना है कि उन्हें जनता के हर वर्ग से अपार समर्थन मिल रहा है, और वे जनता की सेवा के संकल्प के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे वार्ड के विकास और बेहतर सुविधाओं के लिए “कैची” के निशान पर वोट डालें।
—————————————पिरान कलियर के वार्ड नम्बर 1 में इस बार का मुकाबला दिलचस्प और कड़ा होने की पूरी संभावना है। अमजद मलिक के पक्ष में जिस तरह से समर्थन जुट रहा है, वह उनकी जीत की राह आसान करने का काम कर रहा है।