पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ज्वालापुर के वार्ड नंबर 41 में कांग्रेस प्रत्याशी अरशद ख्वाजा के रोड़ शो में ऐसी भीड़ उमड़ी कि पिछली रैलियों के रिकॉर्ड ही तोड़ डाले। नासिक बैंड की थाप पर झूमते-गाते युवाओं ने अरशद ख्वाजा को अपने कांधे पर बैठाकर पूरा वार्ड घुमाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने हौंसला बढ़ाया। जबकि पूरे रास्ते बुजुर्गों और महिलाओं ने आशीर्वाद और दुआएं देते हुए जीत की एडवांस मुबारकबाद भी दी। अरशद ख्वाजा के शक्ति प्रदर्शन के बाद इस वार्ड में विरोधियों के सारे समीकरण ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं। रोड शो में हर जाति, बिरादरी व धर्म के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद चुनाव कार्यालय पर हुई जनसभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, राम विशाल दास महाराज, हारून अंसारी, हाजी शाहीन मंसूरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सईदा कुरैशी, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अथर अंसारी, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी व युवा कांग्रेस नेता तनवीर कुरैशी ने समर्थकों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 23 जनवरी को एकता और एकजुटता के साथ अरशद ख्वाजा के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी अरशद ख्वाजा ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस मोहब्बत का बदला जीतने के बाद विकास कार्यों से चुकाएंगे। चौधरी मुस्तफा ख्वाजा ने भी रोड़ शो में शामिल हुए सभी कांग्रेस नेताओं, समर्थकों व सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान सेवानिवृत्त अधिशासी अधिकारी गौहर अंसारी, हाजी युनुस मंसूरी, किसान यूनियन अध्यक्ष मोहम्मद इमरान, हाजी अब्दुर्रहमान, अबरार अब्बासी, मुर्शद ख्वाजा, भोलू, शाहिद ख्वाजा, शादाब कुरैशी, अर्जुन चौहान, नौशाद अंसारी, बिलाल कुरैशी, तनवीर मंसूरी, तस्लीम, सागर चौहान, अतीक ख्वाजा, वकार अंसारी, अनुराग झा, दिलशाद अंसारी, विकास चौहान, फारुख अंसारी समेत बड़ी तादाद में अरशद ख्वाजा के समर्थक शामिल हुए।