कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं ने घेरा एसएसपी कार्यालय….
: काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठे…
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भाजपा नेता के बेटे की कार से कुचलकर किसानों की हत्या और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में जिले के तीनों कांग्रेसी विधायक और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया है।
मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन, कलियर विधायक फुरकान अहमद और भगवानपुर विधायक ममता राकेश के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व समर्थक रोशनाबाद पहुंचे और काली पट्टी बांधकर कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने विधायकों और कार्यकर्ताओं से बातचीत की है। कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन का कहना है कि लोकतंत्र का गला घोट आ जा रहा है। पहले अन्नदाता किसान की हत्या की जाती है और फिर उनकी आवाज उठाने पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी को अरेस्ट किया लिया जाता है, उत्तर प्रदेश सरकार की इस तानाशाही का कांग्रेस माकूल जवाब देगी। कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की तानाशाही को जनता आने वाले चुनाव में मुंह तोड़ सबक सिखाएगी। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन करना सबका अधिकार है, लेकिन भाजपा सरकार है यह अधिकार छीनने पर तुली हुई हैं। वहीं शहर कांग्रेस कमेटी की तरफ से देवपुरा चौक के पास उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया गया है। धरने पर पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, मुरली मनोहर समेत हरिद्वार के कई कांग्रेसी नेता मौजूद हैं।