पंच👊नामा
पिरान कलियर: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नामी कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर और उनकी पत्नी को धन ऐंठने के उद्देश्य से फर्जी नोटिस जारी कर उनके खिलाफ साजिश रची गई।
इस फर्जी नोटिस में न केवल न्यायालय का गलत पता दिया गया, बल्कि उस पर दर्ज कार्यालय का पता भी पूरी तरह से फर्जी पाया गया। इस मामले में पीड़ित विवेक शर्मा ने एसएसपी हरिद्वार से शिकायत करते हुए कलियर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
————————————–
फर्जी नोटिस का खुलासा…..
इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक शर्मा ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी को 23 सितंबर को थाना पिरान कलियर द्वारा एक नोटिस भेजा गया।
इस नोटिस में राष्ट्रीय जांच समिति भारत सरकार/अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक समिति संरक्षक प्रधानमंत्री भारत सरकार का उल्लेख था और इसका कैम्प कार्यालय आगरा में बताया गया था।
उन्हें 16 सितंबर को कैम्प कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया। लेकिन जब पीड़ित ने इसकी सत्यता जांची तो उन्हें पता चला कि न तो ऐसा कोई कार्यालय अस्तित्व में है और न ही ऐसी कोई जांच समिति भारत सरकार द्वारा बनाई गई है।
————————————–
पारिवारिक विवाद……
पीड़ित विवेक शर्मा ने बताया कि उनका साला आनंद धीमान और उसकी पत्नी सृष्टि धीमान के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है, जो कि न्यायालय में लंबित है। सृष्टि धीमान, उनके पिता रंजीत धीमान और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर आरोप है कि वे विवेक शर्मा और उनकी पत्नी से धन ऐंठने के उद्देश्य से झूठे प्रार्थना पत्र देकर उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। जब पीड़ित ने धन नहीं दिया, तो उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी गई और इस साजिश के तहत फर्जी नोटिस भेजा गया।
————————————–
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा…..
थाना पिरान कलियर के प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ए०एस० जादौन, ईश्वर, चंद शर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा, राम कुमार, निवासी राजपूत कॉलोनी नगला जगदीशपुरा, फतेहपुर सीकरी, आगरा उत्तर प्रदेश, और रणजीत धीमान निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।