अपराधहरिद्वार

तथाकथित कोर्ट का फर्जी नोटिस भेज कर कॉलेज डायरेक्टर से वसूली की साजिश, मुकदमा दर्ज..

नोटिस में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक को बताया संस्था का संरक्षक, कप्तान के निर्देश पर हुई एफआईआर..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नामी कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर और उनकी पत्नी को धन ऐंठने के उद्देश्य से फर्जी नोटिस जारी कर उनके खिलाफ साजिश रची गई।

फाइल फोटो: फर्जी नोटिस

इस फर्जी नोटिस में न केवल न्यायालय का गलत पता दिया गया, बल्कि उस पर दर्ज कार्यालय का पता भी पूरी तरह से फर्जी पाया गया। इस मामले में पीड़ित विवेक शर्मा ने एसएसपी हरिद्वार से शिकायत करते हुए कलियर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
————————————–
फर्जी नोटिस का खुलासा…..

फाइल फोटो: आईपीएस लॉ कॉलेज

इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक शर्मा ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी को 23 सितंबर को थाना पिरान कलियर द्वारा एक नोटिस भेजा गया।

फाइल फोटो: फर्जी नोटिस

इस नोटिस में राष्ट्रीय जांच समिति भारत सरकार/अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक समिति संरक्षक प्रधानमंत्री भारत सरकार का उल्लेख था और इसका कैम्प कार्यालय आगरा में बताया गया था।

फाइल फोटो

उन्हें 16 सितंबर को कैम्प कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया। लेकिन जब पीड़ित ने इसकी सत्यता जांची तो उन्हें पता चला कि न तो ऐसा कोई कार्यालय अस्तित्व में है और न ही ऐसी कोई जांच समिति भारत सरकार द्वारा बनाई गई है।
————————————–
पारिवारिक विवाद……

फाइल फोटो

पीड़ित विवेक शर्मा ने बताया कि उनका साला आनंद धीमान और उसकी पत्नी सृष्टि धीमान के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है, जो कि न्यायालय में लंबित है। सृष्टि धीमान, उनके पिता रंजीत धीमान और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर आरोप है कि वे विवेक शर्मा और उनकी पत्नी से धन ऐंठने के उद्देश्य से झूठे प्रार्थना पत्र देकर उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। जब पीड़ित ने धन नहीं दिया, तो उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी गई और इस साजिश के तहत फर्जी नोटिस भेजा गया।
————————————–
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा…..

फाइल फोटो: दिलबर सिंह नेगी (थानाध्यक्ष पिरान कलियर)

थाना पिरान कलियर के प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर ए०एस० जादौन, ईश्वर, चंद शर्मा, प्रवीण कुमार शर्मा, राम कुमार, निवासी राजपूत कॉलोनी नगला जगदीशपुरा, फतेहपुर सीकरी, आगरा उत्तर प्रदेश, और रणजीत धीमान निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!