अपराधहरिद्वार

सिपाही को थमाई टोल की फर्जी रसीद, विरोध करने पर मारपीट, पुलिस ने मैनेजर समेत 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर निकाली हेकड़ी..

टोल प्लाजा पर हुआ झगड़ा, पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सिखाया तगड़ा कानूनी सबक..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: टोल टैक्स की फर्जी रसीद देना और विरोध करने पर सिपाही और उसके परिवार के साथ मारपीट करना बहादराबाद टोल प्लाजा कर्मचारियों को महंगा पड़ गया।

फाइल फोटो: पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरकत में आई बहादराबाद पुलिस ने थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में न सिर्फ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, बल्कि 24 घंटे के भीतर मैनेजर समेत 10 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर उनकी सारी हेकड़ी निकाल दी। इसके साथ ही पुलिस कप्तान ने स्पष्ट कर दिया है कि टोल प्लाजा ही नहीं, जनपद में कहीं पर भी गुंडागर्दी किसी सूरत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
————————————–
“महिला व बच्चों से भी मारपीट का आरोप…….

फाइल फ़ोटो

पुलिस के मुताबिक, यूपी पुलिस में बतौर सिपाही तैनात वीर सिंह निवासी घाट परतापुर मेरठ अपने परिवार के साथ कर में हरिद्वार से घर लौट रहे थे। बहादराबाद के शान्तरशाह स्थित टोल प्लॉजा पर कर्मचारी ने टोल फीस 200 रुपये मांगे। सिपाही ने 200 रुपये दिये और कर्मचारी ने एक रसीद दी।

फाइल फोटो

थोड़ा आगे आकर देखा तो वह रसीद फर्जी थी। जिस पर किसी और गाड़ी का नबर डला था। वीर सिंह ने दोबारा टोल पर पहुंचकर फर्जी रसीद के संबंध में बोला।

फाइल फोटो

आरोप है कि विवाद होने पर टोल पर मौजूद 10-12 कर्मचारियों ने लाठी डण्डो से मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं, गाडी मे तोड फोड करते हुए वीर सिंह फोन छीनकर उनकी पत्नी व बच्चो से साथ मारपीट की।

फाइल फोटो

————————————–
मामले की जानकारी मिलने पर बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने आला अधिकारियों को अवगत कराया। जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने तत्काल प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने धोखाधड़ी कर फर्जी रसीद देने और मारपीट कर मोबाइल आदि लूटने के आरोप में धारा 147, 148, 323, 420, 427, 392, 509, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच उप निरीक्षक चरण चौहान को सौंपी।

फाइल फोटो

घटनास्थल निरीक्षण सीसीटीवी फुटेज,  बयान व मुखबिर की सूचना पर राधिका इन्कलेव निकट टोल प्लाजा से वीर सिंह से छीने गए मोबाइल समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें टोल प्लाजा का मैनेजर भी शामिल है। कोर्ट में पेश कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
————————————–
गिरफ्तार आरोपी…..
1- अतुल कुमार पुत्र अजय कुमार उम्र- 20 वर्ष नि0 परसीय थाना बिसौली जिला बदायू ।
2- आशीष पुत्र संजय उम्र- 22 वर्ष निवासी जन्धेडा थाना मनिहारन सहारनपुर।
3- कुमार गौरव पुत्र नेत्रपाल उम्र- 27 वर्ष निवासी हथहोवा थाना झिझांना शामली ।
4- मोनू यादव पुत्र सत्यपाल सिंह उम्र- 39 वर्ष निवासी इस्लामपुर थाना सिकन्दराबाद ।
5- प्रदीप मिश्रा पुत्र ब्रजमोहन मिश्रा जिला रीवा मध्य प्रदेश ।
6- अमरदीप पुत्र कमल सिंह उम्र- 48 वर्ष निवासी फूलपुरा थाना भिवानी हरियाणा।
7- शिवम कुमार पुत्र मुकेश उम्र- 20 वर्ष नि0 वदान थाना नगला खंगर आगरा ।
8- गगन कुमारपुत्र कमिस्टर सिंह उम्र- 22 वर्ष निवासी सहजना थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर ।
9- नवनीत पुत्र इन्द्र उम्र- 23 निवासी सलारपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर।
10- राजेन्द्र मौर्या पुत्र रामनाथ मौर्या उम्र- 45 वर्ष निवासी बेनीगंज प्रयागराज उ0प्र0।
————————————–
“पुलिस टीम…..
1- उ0नि0 चरण सिंह चौहान, थाना बहादराबाद हरिद्वार
2- हे0का0 विनोद चौहान, थाना बहादराबाद हरिद्वार।
3- कानि0 सुनील चौहान, थाना बहादराबाद हरिद्वार।
4- कानि0 विकास थापा, थाना बहादराबाद हरिद्वार।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!