
पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड डेस्क: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई शीशपाल अग्रवाल के घर डोईवाला में दिनदहाड़े एक करोड़ से अधिक की डकैती का देहरादून पुलिस ने आखिरकार डीजीपी अशोक कुमार की ओर से जारी 3 दिन के अल्टीमेटम की अवधि में ही खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मुजफ्फरनगर के रहने वाले 4 बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए 5 लाख से अधिक की नकदी और डकैती डालने में इस्तेमाल वाहन व हथियार बरामद किए हैं। कारोबारी के घर फर्नीचर और प्लास्टर ऑफ पेरिस का काम कर चुका एक कारपेंटर डकैती का मास्टरमाइंड निकला है। पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना से पर्दा उठाया। डीजीपी ने टीम को एक लाख रुपये का इनाम और डीआइजी गढ़वाल रेंज की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम दिया गया है।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के भाई शीशपाल अग्रवाल के घर में घुसकर 6 बदमाशों ने उनकी पत्नी और दोनों नौकरानियों को हथियारों के बल पर बंधक बनाते हुए एक करोड़ से अधिक की डकैती को अंजाम दिया था।

जिससे न सिर्फ क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी, बल्कि पुलिस में भी हड़कंप मच गया था। इस घटना से 1 दिन पहले काशीपुर उधमसिंह नगर में क्रशर मालिक की गोली मारकर हत्या और अगले दिन हरिद्वार के लक्सर में पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की घटना होने से विपक्ष ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए सरकार की घेराबंदी भी की थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नाराजगी के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने खुलासे के लिए तीनों जिलों की पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था। तीसरे दिन डोईवाला डकैती का पर्दाफाश कर दून पुलिस चुनौती से निपटने में कामयाब रही है। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने पुलिस टीमों की मॉनिटरिंग करने के साथ-साथ खुद दबिश में भी पुलिस टीम के साथ रहकर उन्हें लीड किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, डीजीपी अशोक कुमार सहित प्रदेश के आला पुलिस अधिकारियों ने पुलिस टीम को पीठ थपथपाई है।
—————————————कई थानों की पुलिस ने मिलकर दबोचे बदमाश….
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस अधीक्षक अपराध डॉक्टर विशाखा अशोक, पुलिस अधीक्षक देहात कमलेश उपाध्याय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर, प्रेमनगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष डोईवाला, ऋषिकेश, रायवाला, रानीपोखरी, सहसपुर, प्रभारी निरीक्षक एस0ओ0जी0, व0उप निरीक्षक डोईवाला, विकासनगर व अन्य पुलिस उप निरीक्षकों व पुलिस कार्यालय व पुलिस लाईन में नियुक्त निरीक्षक/उप निरीक्षकगण व अन्य पुलिसकर्मियों की 12 प्रमुख टीमें बनाकर उन्हें टास्क सौंपे थे।
————————————-
ऐसे हुआ खुलासा….
गोपनीय रूप एकत्र की गई तो ज्ञात हुआ कि महबूब ठेकेदार निवासी कुडकावाला डोईवाला जिसने 02 वर्ष पूर्व शीशपाल अग्रवाल के घर पर कारपेंटर का कार्य किया गया है, वह घटना के बाद से लापता है और उसका फोन भी लगातार बंद चला आ रहा है । इस आधार पर महबूब ठेकेदार की भूमिका को संदिग्ध मानते हुए पुलिस टीम द्वारा महबूब की तलाश प्रारम्भ की गई । परन्तु महबूब किसी रिस्तेदारी या परिचित के घर पर नहीं मिला। पुलिस टीम के अथक, अनवरत प्रयास एवं कडी मेहनत व सटीक सूचना के आधार पर उक्त घटना में अभियुक्त महबूब पुत्र इमरान अली हाल निवासी कुडकावाला थाना डोईवाला मूल निवासी ग्राम बसेडा मुज्जफरनगर उत्तर प्रदेश का मास्टरमाइन्ड होना पाया गया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सरवट मुजफ्फरनगर में अपने वकील से मिलने जा रहे महबूब को उसकी कार SWIFT डिजायर कार स0- UK07DF-3352 के साथ उसके अन्य 02 साथियों मनव्वर व शमीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। महबूब ने बताया कि उसने शीशपाल अग्रवाल के घर पर फर्नीचर व पीओपी का कार्य किया था और इनकी आर्थिक स्थिति व समाज में धनी होने की शोहरत देख मन में लालच आ गया था। शमीम व मनव्वर ने इनके घर के आसपास रैकी कर लूट/डकैती डालने की योजना तैयार की और मुज्जफरनगर के आदतन अपराधियो से सम्पर्क कर मुज्जफरनगर निवासी 1-रियाज 2- नावेद 3-मेहरबान 4-वसीम 5-तहसीम कुरैशी को साथ लेकर घटना को अंजाम दिया।
—————————————-
गिरफ्तार आरोपी…….
01-महबूब पुत्र श्री इमरान निवासी ग्राम बसेडा छपार मुजफ्फरनगर हाल निवासी कुडकावाला डोईवाला उम्र 40 वर्ष
02- मुनव्वर पुत्र श्री नूर अली निवासी सरवट हाजीपुरा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष
03-शमीम पुत्र श्री इंदरीश निवासी ग्राम बसेडा मुजफ्फरनगर हाल निवासी तेलीवाला डोईवाला देहरादून उम्र -30 वर्ष
04- तहसीन कुरैशी पुत्र वाहिद कुरैशी निवासी मौहल्ला खैल थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश उम्र 39 वर्ष
————————————-
फरार आरोपी………
1-रियाज मुल्ला 2- नावेद इकबाल 3-मेहरबान बावला 4-वसीम, 5. तौकीर
————————————
बरामद सम्पति का विवरण….
05 लाख 19 हजार 600 रूपये नगद, एक तमन्चा 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस, कार संख्या UK07DF-3352 SWIFT डिजायर, कार संख्या DL8CAF-2169 Eco Sports Car, मो0सा0 संख्या UK07FE-6062 बजाज प्लेटिना
स्कूटी एक्टिवा बिना नम्बर
—————————————
खुलासा करने वाली “पुलिस टीम”
पर्यवेक्षक/मार्गदर्शक अधिकारीगण……..
कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अनिल कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी डोईवाला, डी0सी0 ढौंडियाल, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश, सन्दीप नेगी, क्षेत्राधिकारी विकासनगर, दीपक सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर
—————————————
पुलिस टीमों का विवरण……
प्रभारी निरीक्षक राजेश साह कोतवाली डोईवाला, प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी कोतवाली ऋषिकेश, निरीक्षक रविन्द्र यादव पुलिस कार्यालय, निरीक्षक खुशीराम पाण्डेय प्रभारी एसओजी, थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा, थाना रानीपोखरी
थानाध्यक्ष भुवन पुजारी, थाना रायवाला उ0नि0 नरेश राठौर, थानाध्यक्ष सहसपुर व0उ0नि0 राकेश शाह, डोईवाला
व0उ0नि0 दीपक मैठाणी, विकासनगर उ0नि0 मुकेश डिमरी, प्रभारी एसओजी देहात
उ0नि0 उत्तम रमोला डोईवाला
उ0नि0 नवीन डंगवाल – डोईवाला
उ0नि0 विकेन्द्र कुमार – डोईवाला
उ0नि0 मौ0 यासीन – रेंज कार्यालय
उ0नि0 गिरीश नेगी – वाचक पु0अ0ग्रा0
उ0नि0 प्रमोद कुगशाल – साईबर सैल देहरादून
उ0नि0 सुमित चौधरी – डोईवाला
उ0नि0 दीपक धारीवाल – पुलिस लाईन
उ0नि0 रविन्द्र कुमार – जनपद हरिद्वार
उ0नि0 सन्दीप देवरानी – डोईवाला
उ0नि0 मुकेश कुमार – डोईवाला
उ0नि0 साहिल वशिष्ठ – डोईवाला
म0उ0नि0 ज्योति – डोईवाला
उ0नि0 विनोद गुसाई – एलआईयू डोईवाला
उ0नि0 अमित रावल – ए0एस0आई0ओ0 डोईवाला
हेकानि0 सुनील रावत – डोईवाला
कानि0 देवेन्द्र – डोईवाला
कानि0 शशिकांत – डोईवाला
कानि0 सुनित चौधरी – डोईवाला
कानि0 हंसराज – डोईवाला
कानि0 रविन्द्र टम्टा – डोईवाला
कानि0 आशीष ध्यानी – नेहरूकालोनी
कानि0 नरेन्द्र रावत – प्रेमनगर
कानि0 सोनी – एसओजी
कानि0 शहबान अली – डोईवाला
कानि0 सचिन राणा – डोईवाला
कानि0 हरीश उप्रैती – डोईवाला
कानि0 सचिन – ऋषिकेश
कानि0 नीरज – ऋषिकेश
कानि0 नवनीत – एसओजी देहात
कानि0 आशीष – एसओजी नगर
कानि0 अभिषेक – डोईवाला
कानि0 वीर सिंह – रानीपोखरी
कानि0 अनित – रायवाला
कानि0 शीशपाल – रायवाला
कानि0 कुलदीप – विकासनगर
कानि0 प्रवीण – विकासनगर
कानि0 प्रवीण सिधू – डोईवाला
कानि0 पंकज सलार – डोईवाला
कानि0 रूपेश – डोईवाला
कानि0 मौ0 अरशद – डोईवाला
म0कानि0 मीनू पुरी – डोईवाला
म0कानि0 गुलनाज – डोईवाला