उत्तराखंड

चुनाव पर कोरोना का साया: जुलूस पर रोक, नामांकन भी ऑनलाइन करेंगे प्रत्याशी..

निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस, "ग्लब्स पहनकर ईवीएम का बटन दबाएंगे वोटर..

इस खबर को सुनिए

पंच 👊 नामा ब्यूरो
देहरादून: चुनाव पर कोरोना का साया प्रत्याशियों और समर्थकों के अरमानों पर पानी फेरता नजर आ रहा है। प्रत्याशी इस बार समर्थकों की भीड़ लेकर ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते नामांकन के लिए नहीं जा सकेंगे। बल्कि नामांकन से लेकर जमानत राशि जमा करने जैसे काम ऑनलाइन किए जाएंगे। वहीं, मतदाताओं को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए ग्लब्स पहनाकर ईवीएम मशीन का बटन दबवाया जाएगा।
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक प्रत्याशी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर नामांकन पत्र, शपथ पत्र ऑनलाइन भर सकेंगे।


इसके साथ ही जमानत राशि भी ऑनलाइन जमा हो सकेगी। हालांकि नामांकन पत्र जमा करने के लिए प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारियों के सामने पेश होना होगा। लेकिन उनके साथ अधिकतम दो प्रस्तावक ही मौजूद रहेंगे। भीड़ से बचने के लिए रिटर्निंग अधिकारी प्रत्याशियों को नामांकन के लिए अलग- अलग समय देंगे, इस तरह प्रत्याशी पूर्व निर्धारित समय पर ही नामांकन के लिए उपस्थित होंगे। आयोग ने डोर टू डोर प्रचार में प्रत्याशी सहित अधिकतम पांच लोगों के शामिल होने की शर्त रखी है। इसमें सुरक्षा कर्मी अलग से शामिल हो सकते हैं। इसी तरह रोड शो में भी एक बार मे पांच वाहन शामिल हो सकेंगे। दो काफिलों के बीच आधा घन्टा और 100 मीटर का फासला होना जरुरी किया गया है। आयोग मतदान केन्द्रों पर मास्क औऱ ग्लब्स की भी सुविधा देगा। सभी मतदाता ग्लब्स पहनकर ही इवीएम का इस्तेमाल कर पाएंगे। मतदान केंद्रों पर पहचान के लिए कहे जाने पर मतदाता को मास्क उतारना होगा। कोविड मरीज, अस्सी साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग औऱ दिव्यांग पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!