पंच👊नामा
रुड़की: जिलापंचायत हरिद्वार की राजनीति उस समय गर्मा गई, जब पूर्व व वर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष आमने सामने आगए। जिलापंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने वर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष पर भृष्टाचार और करोड़ो के गबन का आरोप लगाया तो वर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी सभी आरोपों को निराधार बताते हुए जीरो टॉलरेंस की सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया। दरअसल रुड़की के रामनगर स्थित एक निजी होटल में पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस कसर वर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मात्र साढ़े चार माह के कार्यकाल में करोड़ो का गबन किया गया, जिसके पुख़्ता सुबूत उनके पास मौजूद है।
उन्होंने आरोप लगाया बोर्ड बैठक में बिना पास कराए 256 कार्यो के टेंडर अध्यक्ष ने अपनी मर्जी से निकाले जिसका फर्जी तरीके से प्रकाशन किया गया। उन्होंने कहा नियमविरुद्ध तरीके से टेंडर किए गए जो सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल खड़े कर रही है। सुभाष वर्मा ने पूरे मामले की एसआईटी से जांच कराकर कठोर कार्रवाई की मांग की।
उधर वर्तमान जिलापंचायत अध्यक्ष किरण सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया, उन्होंने कहा जीरो टॉलरेंस की सरकार है जिसमे किसी तरह का कोई घोटाला नही हो सकता, पूर्व अध्यक्ष सरकार को बदनाम करने की नीयत से ये बेबुनियाद आरोप लगा रहे है।
ये उनकी बौखलाहट है क्योंकि जिलापंचायत में विकास कार्य शुरू हो चुके है, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।
