अपराधहरिद्वार

नकली दवा के सौदागरों पर कसा शिकंजा, “प्लाट, मकान फैक्ट्री और लक्जरी गाड़ियों समेत साढ़े चार करोड़ की संपत्ति फ्रीज..

पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल की महिम, गैंगस्टर एक्ट में हुई बड़ी कार्रवाई, नशे के कई और बड़े धंधेबाज भी रडार पर..

पंच👊नामा
रुड़की: नशा के सौदागरों पर हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर नशे के दो धंधेबाजों की काली कमाई से जोड़ी गई करीब साढ़े चार करोड़ की संपत्ति को फ्रिज किया गया है।

फाइल फोटो: प्रमेंद्र डोबाल (पुलिस कप्तान हरिद्वार)

जिनमे प्लॉट, मकान, फैक्ट्री और लग्जरी गाड़िया शामिल है। दरअसल थाना भगवानपुर क्षेत्र में नकली दवाइयां बनाने के मामले में प्रकाश में आए धंधेबाजों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में विवेचना कर रहे थानाध्यक्ष झबरेड़ा अंकुर शर्मा की ठोस पैरोकारी के चलते जिलाधिकारी कार्यालय से करीब साढ़े चार करोड़ की संपत्ति को सीज किए जाने के आदेश पारित किए गए थे।

काल्पनिक फोटो

आदेश के अनुपालन में थाना भगवानपुर पुलिस ने नशे के सौदागर विशाल और पंकज की संपत्ति का मूल्यांकन किया जो चार करोड़ चवालीस लाख चौरानवे हजार चार सौ ब्यासी रूपये आंकी गई। जिसके बाद उस संपत्ति पर फ्रीज की कार्रवाई अमल में लाई गई।

फाइल फोटो

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया अवैध कामों पर लगाम लगाने और गलत धंधों से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त कर ईमानदार नागरिकों को सकारात्मक संदेश देने के लिए जनपद’भर में मुहिम चलाई जा रही है। सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि गुंडा/गैंगेस्टर एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई के साथ साथ संपत्ति ज़ब्तीकरण में भी तेजी लाई जाए, जिसकी वह स्वंम मोनिटरिंग कर रहे है।

फाइल फोटो

उन्होंने बताया विशाल पुत्र विलाश निवासी अमरावती महाराष्ट्र घयाल निवासी आनन्द विहार मक्खनपुर भगवानपुर व पंकज पुत्र साधुराम निवासी ग्राम बहादरपुर खादर लक्सर की नशे के धंधे से जोड़ी गई करीब साढ़े चार करोड़ की संपत्ति को फ्रीज किया गया है। इसमे पकंज गैंगलीडर है।

फाइल फोटो: अंकुर शर्मा (थानाध्यक्ष झबरेड़ा)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!