“हरिद्वार पुलिस की अपराध समीक्षा गोष्ठी: अपराधियों पर शिकंजा कसने के सख्त निर्देश, सम्मेलन में ‘मेन ऑफ द मंथ’ बने 43 पुलिसकर्मी..
"लापरवाह थानेदारों को एसएसपी की फटकार, "ऑपरेशन कालनेमि और कलियर उर्स/मेला में असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की खास नजर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस कार्यालय सभागार रोशनाबाद में शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में माह जुलाई की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं, बड़े अपराधों व थानों की कार्यशैली की गहन समीक्षा की। लापरवाह थानाध्यक्षों को फटकार लगाते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराध रोकना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपराध समीक्षा और निर्देश…..
एसएसपी डोबाल ने ऑपरेशन कालनेमी और अज्ञात महिला शव शिनाख्त अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए जमीनी स्तर पर सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने गंभीर अपराधों के खुलासे में अच्छा काम करने वाले अधिकारियों की पीठ थपथपाई, वहीं लंबित मामलों के निस्तारण में सुस्ती बरतने वालों को चेताया।बैठक में MACT, iRAD और सोलेशियम स्कीम की कार्यवाही की भी समीक्षा की गई। एसएसपी ने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर मुआवजा और लाभ दिलाने पर बल देते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उर्स मेले की तैयारियां…..
आगामी कलियर उर्स मेले की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। एसएसपी ने कहा कि मेले के दौरान जेबतराश और असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए पुलिसिंग और सूचना संकलन पर विशेष ध्यान दिया जाए। देर रात आवागमन करने वाले लोगों पर निगरानी बढ़ाई जाए और शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर हर हाल में सख्त कानूनी कार्रवाई हो।सोशल मीडिया पर सतर्कता….
गोष्ठी में निर्देश दिए गए कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली घटनाओं का संज्ञान लिया जाए। यदि कोई घटना सत्य प्रतीत होती है तो नियमानुसार तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जाए।43 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित….
अपराध गोष्ठी के बाद आयोजित सैनिक सम्मेलन में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने विभिन्न थानों और इकाइयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 43 पुलिसकर्मियों को “मेन ऑफ द मंथ” अवॉर्ड प्रदान किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित पुलिसकर्मियों की सूची….
कोतवाली नगर – HC ओमवीर सिंह
श्यामपुर – C सुशील चौहान
कनखल – C उमेद सिंह
ज्वालापुर – SSI नितिन चौहान, ASI अनिल सैनी
बहादराबाद – SI अमित नौटियाल, C मुकेश नेगी
रानीपुर – C दीप गौड़
सिडकुल – SI महिपाल सिंह
रुड़की – HC नूर हसन
गंगनहर – LHG गीता गिरी
कलियर – LC सरिता राणा
मंगलौर – C पंकज चौधरी
भगवानपुर – C प्रवीण भार्गव
झबरेड़ा – ASI मनोज कुमार
लक्सर – HC मोहन खोलिया
पथरी – SI अजय कुमार
खानपुर – HC भीम सिंह तोमर
बुग्गावाला – C विक्रम सिंह
सीओ रुड़की पेशी – C सतेंद्र रावत
सीआईयू रुड़की – HC मनमोहन भंडारी
साइबर सेल रुड़की – HC ओसाफ़ ख़ान
सीपीयू हरिद्वार – HC चंद्रदीप सिंह
यातायात हरिद्वार – HC जयप्रकाश
यातायात रुड़की – HC रामेश्वर
फायर स्टेशन रुड़की – चालक विपिन सिंह
ANTF – HC मुकेश
दूरसंचार – HC संजयपाल सिंह
पुलिस लाइन – HC गौरी शंकर, C चालक नरेंद्र सिंह नेगी
PAC 40वीं बटालियन – C अरविंद कैंतुला
कांवड़ मेला सेल – INS प्रशांत बहुगुणा, ASI मुकेश राणा, C महेंद्र सिंह, C नत्थी, C दीपक दानू, C विनय उनियाल, C दीपक डबराल, C पंकज रावत, C वीरेश तोमर, C राजेश चौहान, C राजीव यादव, C अमन कुमार शामिल रहे।