अपराधहरिद्वार

होटल में मुफ्त कमरा लेने वाला फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार..

होटल-रेस्टोरेंट में पुलिस का फर्जी आइकार्ड दिखाकर खूब खाये पकवान, अब जेल में खायेगा दाल-रोटी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: दिल्ली पुलिस का एएसआई बनकर होटल में मुफ्त में कमरा लेने वाले एक फर्जी पुलिसकर्मी को असली पुलिस ने दबोच लिया। वह होटल संचालक को करीब 15 हजार रुपये का चूना लगाकर फरार हो गया था। बाद में पता चला कि दिल्ली पुलिस की आइडी फर्जी है। तब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक, श्रवणनाथ नगर हरिद्वार स्थित होटल एल्पाइन के संचालक दीपक नगवाल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 25 दिसंबर को दिल्ली से हिमांशु नामक एक युवक ने होटल में कमरा किराये पर लिया था। 26 दिसंबर को कमरा खाली कर वापस चला गया। इसके बाद 17 जनवरी को फिर से आया और श्रेशवत नाम से पुलिस की एक आईडी ‌दी और कमरा ले लिया।

फाइल फोटो

लेकिन पैसे नहीं दिए। आरोप है कि उसके बाद वापस लौटने के बाद अलग-अलग नाम से आइडी देने पर शक हुआ। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी और बताया कि फर्जी पुलिसकर्मी ने कुल 14 हजार 800 रुपये की धोखाधड़ी की है। सीओ सिटी मनोज ठाकुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की गई।

फाइल फोटो

शहर कोतवाल भावना कैंथोला के नेतृत्व में एसएसआई अनिल चौहान, मायापुर चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमाई, कांस्टेबल सतेेंद्र भंडारी की टीम ने आरोपित हिमांशु हैप्पी निवासी मंडना गांव, बवाना थाना बवाना नार्थ वेस्ट दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से एएसआई अंकित सेहरावत के नाम का दिल्ली पुलिस का फर्जी आईकार्ड बरामद हुआ है। पता चला है कि वह घूम-घूमकर ऐसे ही फर्जी आइकार्ड पर मौज करता था और होटल रेस्टोरेंट वालों को चपत लगाता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!