बेजुबानों पर जुल्म, पहले झोपड़ी तोड़ी, फिर जहर देकर मार डालने का आरोप..
धर्मनगरी में सामने आया अधर्म, पशु प्रेमी बलजीत सिंह ने सांसद मेनका गांधी से की शिकायत, भेल पर भी आरोप..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: धर्मनगरी में बेजुबानों के साथ अधर्म का मामला सामने आया है। पढ़े-लिखे और नौकरीपेशा लोगों की पॉश कॉलोनी कहे जाने वाले शिवालिकनगर क्षेत्र में स्ट्रीट डॉग व उसके बच्चों को जहर देकर मार दिया गया।

शिवालिकनगर के ही रहने वाले पशु प्रेमी बलजीत सिंह ने देश में पशु अधिकारों के लिए काम करने वाली सांसद मेनका गांधी को पूरे मामले से अवगत कराया है। आरोप लगाया कि भेल भूमि पर अतिक्रमण के नाम पर स्ट्रीट डॉग की झोपड़ी तोड़ दी गई और उन्हें जहर देकर मार डाला गया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
—————————————-

शिवालिकनगर निवासी बलजीत सिंह स्ट्रीट डॉग के लिए काम करते हैं। आस पास के स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने से लेकर उनका पूरा ख्याल रखते हैं। मीडिया को जानकारी देते हुए पशु प्रेमी बलजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने आस पास के स्ट्रीट डॉग को धूप व बारिश से बचाने के लिए खाली जगह पर झोपड़ी बनाई थी। आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने झोपड़ी तोड़ डाली और स्ट्रीट डॉग के पूरे परिवार को जहर देकर मार डाला।
—————————————-
अवैध कब्जों, अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं……

बलजीत सिंह ने आरोप लगाया कि शिवालिकनगर व आस-पास के क्षेत्र में भेल की खाली जमीनों पर बड़े पैमाने पर कब्जे किए गए हैं। घरों के बाहर स्लैब निकाल कर तो कहीं छज्जा निकालकर अतिक्रमण किया गया है। लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

इस पूरे मामले की शिकायत बलजीत सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व पशु अधिकारवादी कार्यकर्ता मेनका गांधी से की है। जिसमें आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है। इसके अलावा प्रशासन और भेल के आला अधिकारियों से भी कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।