अपराधहरिद्वार

साइबर ठगों ने एसपी क्राइम की फ़र्ज़ी आईडी बनाकर कर डाली ठगी, हड़कंप..

मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ में जुटी पुलिस..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भोले भाले लोगों के खाथों से गाढ़ी कमाई उड़ाने वाले साइबर ठगों ने हरिद्वार के एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा की फर्जी आईडी बनाकर ठगी कर डाली। साइबर ठगों ने ट्विटर पर हिमांशु वर्मा एसएचओ के नाम से आईडी बनाई और कई लोगों से रकम हड़प ली।

काल्पनिक फोटो

पता चलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी क्राइम की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साइबर ठगों की धरपकड़ में जुट गई है।

एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा

एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उनके टि्वटर अकाउंट himverma_ips पर TWITTER ACCOUNT Saurabh3289 (Saurabh pal) ने टैग कर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा आपकी यूनिफार्मे में फोटो व आपकी कूटरचित आईडी जिसमें हिमाँशु वर्मा SHO लिखा है का प्रयोग कर उससे ठगी कर ली है। TWITTER पर उस फ़र्ज़ी आई0डी0 व फोटोग्राफ का स्क्रीनशॉट भेजा है । जिसमें स्क्रीन शॉट में मोबाईल नम्बर 09410023494 अंकित है। इसके अलावा भी कुछ व्यक्तियो ने फोन कर फर्जी आईडी लगाकर ठगी करने की बात बतायी गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फोन नंबर के आधार पर साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि बहुत जल्द ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!