
पंच👊नामा
केएस चौहान, हरिद्वार: कोर्ट से अपने घर जा रहे अधिवक्ता के साथ वर्दीधारियों ने चेकिंग के नाम पर मारपीट की। पुलिस ने अधिवक्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, राव खालिद एडवोकेट जिला एवं सत्र न्यायालय रोशनाबाद ने शिकायत देकर बताया कि वह 24 वर्षों से न्यायालय में प्रेक्टिस करते हैं। 20 अगस्त की दोपहर ढ़ाई बजे वह अपना काम निपटाकर दोपहर ढ़ाई बजे के करीब अपने घर सलेमपुर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में टंकी वाले मोड सिडकुल के रास्ते से तीन से चार लोग खड़े थे। जिनमें से एक पुलिस की वर्दी में था। पास जाने पर उन्होंने राव खालिद की स्कूटी को रोककर चेकिंग की बात कहीं और कागज मांगने लगे। इस पर अधिवक्ता ने बताया कि वह कोर्ट से आ रहे हैं और अपने घर जा रहे हैं। आरोप है कि इसके बावजूद भी आरोपियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की व मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट होती देखकर आसपास से गुजर रहे लोग जब रूकने लगे तो आरोपित वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिसके बाद खालिद सिडकुल थाने पहुंचे और पुलिस को मामले की शिकायत दी। इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
—————————————
डीएनए जांच से होगी युवक के शव की शिनाख्त…..
नितिन गुड्डू, हरिद्वार: युवक की हत्या कर शव गंगा में फेंकने के मामले में गंगा किनारे एक शव बरामद हुआ है। लेकिन, शव पुराना होने के चलते पहचान नहीं हो पाई। पुलिस अब शव की डीएनए जांच कराएगी।

पथरी क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी अभिषेक की उसके ही तीन दोस्तों ने पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या कर शव को गंगा में फेंक दिया था। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन अभिषेक के शव का कुछ पता नहीं चल पाया।एसडीआरएफ व जल पुलिस के गोताखोर चार दिन से गंगा में सर्च आप्रेशन चलाते हुए तलाश कर रहे हैं। रविवार को एक युवक का शव बालावाली व रायसी के नजदीक गंगा किनारे पड़ा दिखाई दिया। शव क्षत-विक्षत होने के कारण परिवार वाले पहचान नहीं सके। फिर भी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवा दिया।
पथरी थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि गंगा से मिले शव की पहचान नहीं हो पाई है। आशंका के मद्देनजर शव की डीएनए जांच कराई जाएगी। ताकि यह पता लगाया जा सके कि शव अभिषेक का है या किसी और का।