ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफिया पर कार्रवाई की मांग..
जिलाधिकारी से मिला किसान नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, हाईकोर्ट जाने की तैयारी..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: करोड़ों की बेशकीमती सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं के कब्जा कर लेने का मामला तूल पकड़ रहा है। अब भारतीय किसान यूनियन (अनंत) गुट ने जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। किसान यूनियन का दो टूक कहना है कि भूमि के कब्ज मुक्त न होने पर वे आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे। इधर, भूमाफियाओं से हाथ मिलाने वाले एक छोटे साहब को लेकर देहरादून में अंदरखाने जांच शुरू हो गई है। चर्चा है कि खुद को सत्ता में बैठे कई चेहरों का करीबी होने का दावा करते हुए छोटे साहब इस खेल को खेल रहे है।
हरिद्वार तहसील का गांव सलेमपुर सुर्खियों में बना हुआ है। उसकी वजह दो भूमाफियाओं ने एक पूर्व प्रधान की मदद से ग्राम सभा की बेशकीमती भूमि पर कब्जा कर अपनी भूमि में समाहित कर लिया है। बकायदा उसकी चाहरदीवारी करा दी गई है। चर्चा तो यह है कि एक छोटे साहब ने मोटी डील कर इस पूरे खेल को खेला है, यही वजह है कि तत्कालीन जिलाधिकारी के कार्रवाई करने के निर्देश के बाद भी छोटे साहब के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।
चर्चा है कि करोड़ों की भूमि में वारे न्यारे करने के अलावा भूमि का बड़ा हिस्सा भी डील में शामिल है। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (अनंत) गुट के प्रदेश अध्यक्ष अबरार अली की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कर्मेद्र सिंह से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। ज्ञापन देकर बताया कि करोड़ों की सरकारी भूमि पर कब्जा कर उस पर प्लाटिंग की तैयारी कर ली गई है। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधमंडल को इस संबंध में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। किसान नेता अबरार अली ने बताया कि इस संबंध में कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। यही नहीं हाईकोर्ट की शरण भी ली जाएगी।