पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर में जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में नामजद तीर्थ पुरोहित परिवार के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ितों ने पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल से मुलाकात की।
पीड़ितों का कहना है कि आरोपी अभी उन्हें धमकियां दिलवा रहे हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। एसएसपी ने इस संबंध में ज्वालापुर पुलिस को जरूरी निर्देश दिए हैं। पुलिस इस मामले में बहुत जल्द कार्रवाई शुरू करने की तैयारी में है।
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल से मुलाकात के दौरान तसव्वर अली अंसारी और फिरोज खान निवासीगण पांवधोई ज्वालापुर ने बताया कि उन्होंने मिलकर पुरानी अनाज मंडी निवासी सुभाष चंद व सतीश कुमार पुत्रगण मोती राम व श्लोक शर्मा पुत्र स्व. योगेश कुमार जिसकी सरंक्षिका माता शालिनी शर्मा व शालिनी शर्मा पत्नी योगेश कुमार, पूनम रानी पत्नी सुभाष चंद, सीमा रानी पत्नी सतीश कुमार व प्रदीप कुमार पुत्र राजकुमार निवासीगण से ज्वालापुर सुभाष नगर रोड पर एक ज़मीन का सौदा तय किया था।
सुभाष और उसके परिजनों ने बताया था की जमीन पर किसी भी प्रकार का कोई वाद विवाद नहीं है। रकम अदा करने के बाद दोनों पक्षों के बीच एक एग्रीमेंट भी हुआ। सुभाष, सतीश व अन्य परिजनों ने 27 सितंबर 2023 को एक पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी तसव्वर व फिरोज खान के पक्ष में करते हुए सम्पत्ति मे से प्लाटिंग कर बेचने का अधिकार दे दिया।
लाखों रुपए खर्च का डेवलपमेंट किया और पड़ोसी व्यक्ति से रास्ता भी खरीदा। 29 फरवरी 2024 को सुभाष व सतीश आदि के रिश्तेदार शील व राधेश्याम निवासीगण मौहल्ला फिराहेडियान ज्वालापुर व मुकुट मणी व राधेश्याम निवासीगण मौहल्ला चोपता कनखल ने मौके पर पहुंच कर संपत्ति को अपनी बताया और काम रुकवाने की कोशिश की।
उन्होने बताया कि इस भूमि के संबंध में सुभाष आदि के साथ उनका मुकदमा सिविल न्यायालय हरिद्वार में चल रहा है। दोनों साझेदारों ने जब सुभाष व सतीश आदि से इस बारे में बात की तो उन्होंने विरोध जताने वाले शील आदि को भी हिस्से के तौर पर लाखों रुपए दिलाए। इसके बाद बीते 13 मई को गुपचुप तरीके से पावर ऑफ अटॉर्नी निरस्त कर दी।
पीड़ितों ने एसएसपी को बताया कि सुभाष आदि समझौते से बार-बार पलटते रहे। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने साजिश के तहत मिलकर उनके लाखों रुपए की रकम हड़प ली है। मुकदमा दर्ज करने के बाद भी उन्हें धमकियां मिल रही हैं। इसलिए आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। एसएसपी ने इस संबंध ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी से अब तक की कार्रवाई की जानकारी लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।