हरिद्वार

“ज्वालापुर मंडी समिति में नवनिर्मित दुकानों की जांच व कूड़ा निस्तारण केन्द्र चालू करने की मांग..

व्यापारियों ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मिलकर समस्याएं रखीं, कार्रवाई का दिया आश्वासन..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: ज्वालापुर स्थित कृषि उत्पादन मण्डी समिति से जुड़े आढ़तियों और थोक व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व देवभूमि सब्जी फल विक्रेता आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष तीर्थाचार्य राम विशाल दास महाराज ने किया। इस दौरान आढ़तियों और व्यापारियों ने मण्डी से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं को विस्तार से जिलाधिकारी के समक्ष रखा।अवैध दुकानों में अपारदर्शिता का आरोप……
प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि मण्डी परिसर में अवैध रूप से निर्मित व आवंटित 12 दुकानों में भारी अपारदर्शिता हुई है। इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की गई। साथ ही राइपनिंग चैम्बर और कूड़ा निस्तारण केन्द्र से चोरी हुई मशीनरी व उपकरणों की जांच भी कराने की गुहार लगाई।करोड़ों की लागत से बना OWC अभी तक बंद…..
व्यापारियों ने कहा कि करोड़ों रुपये की लागत से बना कूड़ा निस्तारण केन्द्र (OWC) अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इसे शीघ्र चालू किया जाए, ताकि मण्डी में कचरा निस्तारण की समस्या खत्म हो सके।उत्पीड़न का आरोप और आंदोलन की चेतावनी……
व्यापारियों ने आढ़तियों को नोटिस भेजकर डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया। तीर्थाचार्य राम विशाल दास महाराज ने कहा कि यदि समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के विरुद्ध उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा। साथ ही बड़े जनांदोलन की चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि किसानों और आढ़तियों का शोषण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन…..
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को सार्वजनिक बैठक बुलाने के निर्देश दिए और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
व्यापारियों ने किया सम्मान…..
बैठक के दौरान आढ़तियों और व्यापारियों ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की कुशल कार्यशैली की सराहना करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंटकर सम्मानित भी किया।प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे…..
इस अवसर पर मण्डी के वरिष्ठ आढ़ती संतोष जायसवाल, मनीष ढींगरा, निशू माटा, मुर्शद ख्वाजा, बबलू चौधरी, रवि चौहान सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!