“अल्मोड़ा में डीएम अंशुल सिंह की पहल लाई रंग, युवाओं को मिला रोजगार..
61 कंपनियों ने किया प्रतिभाग, 119 युवाओं को मिला रोजगार का अवसर..

पंच👊नामा-ब्यूरो
अल्मोड़ा: जिला प्रशासन की पहल पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से शुक्रवार को एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा में किया गया। यह आयोजन राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य जनपद के प्रत्येक युवा को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि पलायन पर रोक लग सके और स्थानीय स्तर पर ही रोजगार की दिशा में ठोस पहल हो।
मेले में देशभर की 61 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया। कंपनियों ने विभिन्न तकनीकी, औद्योगिक, और सेवा क्षेत्रों के लिए युवाओं का चयन किया। चयन प्रक्रिया के बाद 119 अभ्यर्थियों को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, जबकि कई अन्य को आगे की प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।
डीएम अंशुल सिंह ने बताया कि इस तरह के रोजगार मेले न केवल युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि उद्योगों को योग्य और प्रशिक्षित अभ्यर्थी भी उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि आगामी महीनों में भी ऐसे रोजगार मेले आयोजित किए जाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके।
स्थानीय युवाओं ने डीएम की इस पहल की सराहना की और कहा कि लंबे समय बाद जिले में इस स्तर का रोजगार मेला देखने को मिला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे, जिससे अल्मोड़ा और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं को अपने घर के नजदीक ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
मेले के सफल आयोजन में सेवायोजन अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र, कौशल विकास विभाग और अन्य सहयोगी संस्थाओं की भूमिका सराहनीय रही।



