पंच👊नामा-हरिद्वार: हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी स्वामी यतीश्वरानंद ने घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों एवं विकास कार्यों के आधार पर कमल के फूल पर वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग चुनाव लड़ने के लिए आ जाते हैं, लेकिन उनका विकास कार्यों से दूर का नाता है।
उन्होंने कांग्रेस की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 60 साल के कार्यकाल में कोई भी कार्य लालढांग और पथरी क्षेत्र में किया हो तो बताएं, अब रो-रोकर और प्रलोभन देकर जनता से वोट हासिल करने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं।
रविवार को स्वामी यतीश्वरानंद ने प्रचार प्रसार करते हुए मतदान कार्यों की समीक्षा ली। उन्होंने कहा कि जनता इस बार भी मन बना चुकी है कि भाजपा की ही सरकार बनाकर विकास कार्यों को निरंतर रखा जाएगा। उन्होंने क्षेत्रों में विकास कार्य बताते हुए कहा कि हरिद्वार रोड, मॉडल डिग्री कॉलेज, दो सीएचसी, स्कूलों को उच्चीकरण कराने, गन्ने के भाव में 30 रूपये की वृद्धि, तत्काल भुगतान कराना, 100 करोड़ रूपये की पेयजल योजना, सड़कों के जाल, नदियों पर पुल एवं रपटें, तटबंध, सोलर फेसिंग तार लगवाकर फसलों को सुरक्षित कराना, पढ़ाई के लिए टैबलेट, फसलों के नुकसान का मुआवजा दिलाना, लक्सर रोड का चौडीकरण, गंगा स्नान घाट, मंदिरों के सौंदर्यीकरण आदि विकास कार्य कराएं।
अब उनका वादा है कि विस्थापितों, वन गुर्जरों एवं अन्य सभी निवासियों को भूमि का मालिकाना हक दिलाकर उन्हें सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ दिलाने का काम होगा। उन्होंने कहा कि जो भी वादे किए हैं वे सभी निभाएं और अब विकास का वादा किया है तो उन्हें भी निभाएंगे। इस दौरान क्षेत्रों के निवासी उनके प्रचार प्रसार में साथ रहें।