अपराधउत्तराखंडदेहरादून

आमजन के करोड़ों हड़पने, चेन लूटने, वाहन चोरी करने वालों पर दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई..

मित्तल परिवार के 41 बैंक खाते फ्रीज, कई सफेदपोश राडार पर, दुबई के तीन एनआरआई खातों की होगी जांच, सरेआम जाम छलकाने वालों का भी पुलिस ने उतारा नशा..

पंच👊नामा ब्यूरो
देहरादून: आमजन की गाढ़ी कमाई हड़पने वाले शातिर अपराधियों, नशा तस्करों और वाहन चोरों पर शिकंजा कसने में जुटी देहरादून पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर शहर से देहात तक अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

फाइल फोटो

बहुचर्चित पुष्पांजली डेवलपर्स फ्लैट प्रकरण में निवेशकों के करोड़ों रुपये ठगने वाले दो आरोपियों को एसआईटी ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। एसआईटी की छानबीन में आरोपियों के खाते से 205 करोड़ रुपये का लेनदेन सामने आने पर उनकी कमर तोड़ने के लिए शिकंजा कस दिया गया।

काल्पनिक फोटो

सब्जी खरीदने निकली बुजुर्ग महिला की चेन लूटने वाले पलंबर को गिरफ्तार करने के साथ ही ऋषिकेश में पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा लोगों को यातायात नियमों का सबक याद दिलाने का काम जारी रखते हुए पुलिस ने 64 वाहन सीज किए। 197 कोर्ट चालान व 370 नगद चालान करते हुए 2 लाख 16 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, हुडदंग करने वाले 198 व्यक्तियों पर नकेल कसते हुए पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर 60 हजार 950 जुर्माना वसूला गया है।
————————————
केस नम्बर: 1..
“जांच में सामने आए 41 बैंक खाते फ्रीज….

फाइल फोटो

बहुचर्चित पुष्पांजली डेवलपर्स फ्लैट प्रकरण में निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़प कर फरार चल रहे मित्तल परिवार के विरूद्ध थाना डालनवाला व थाना राजपुर में दर्ज मुकदमों की जांच एसआईटी को दी गई थी। आरोपियों के खिलाफ थाना डालनवाला पर गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक मित्तल के पिता व ठगी करने वाले गैगं के सदस्य अश्वनी मित्तल को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया।

फाइल फोटो: अजय सिंह (एसएसपी देहरादून)

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एसआईटी ने इस प्रकरण में पुष्पांजलि डेवलपर्स व उसके अन्य सहयोगियों के कुल 41 अलग-अलग बैंक खातों, जिनमें वर्ष 2016 से वर्ष 2023 तक लगभग 205 करोड का लेन-देन होना प्रकाश में आया है, उनको फ्रीज करा दिया है। खातों की जांच में कई सफेदपोश बिल्डर व कम्पनियों के अन्य पदाधिकारी पुलिस जांच के रडार पर हैं। दीपक मित्तल और राखी मित्तल के दुबई के तीन अन्य एन0आर0आई0 खाते, जिनमें दीपक मित्तल और राखी मित्तल के दो अलग-अलग स्थानों के पते होना भी प्रकाश में आया है, उनकी जांच भी की जा रही है।

फाइल फोटो

एसएसपी ने बताया कि अश्वनी मित्तल के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत जांच कर अवैध सम्पत्ति जब्त की जाएगी। एसआईटी की टीम में पुलिस उपाधीक्षक डोईवाला अभिनव चौधरी, एसओजी प्रभारी नंद किशोर भट्ट, निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत, उप निरीक्षक दीपक धारीवाल, उप निरीक्षक प्रवीण पुंडीर (विवेचक) उप निरीक्षक अमित ममगाईं नेहरू कॉलोनी, का0 विजय डालनवाला, का0 सुनित चौधरी पटेलनगर, का0 लोकेंद्र शामिल रहे। —————————————-
केस नम्बर: 2..
“कर्ज उतारने को लुटेरा बन गया पलंबर…..
थाना क्लेमेन्टाउन क्षेत्र के टर्नर रोड लेन नम्बर 4 पर सब्जी लेने जा रही बुजुर्ग महिला से एक स्कूटी सवार व्यक्ति ने चेन लूट की घटना को अंजाम दिया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से आरेापी मुदस्सर पुत्र अली हसन को सी-24 टर्नर रोड से गिरफ्तार कर लिया। बुजुर्ग महिला की चेन व घटना में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद की गई। आरोपी ने बताया गया कि वह प्लम्बर का कार्य करता है और कर्ज उतारने के लिए उसने घटना को अंजाम दिया था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस से बचने के उसने घटना से पहले अपनी स्कूटी की नम्बर प्लेट को उतार दिया और घटना करने के बाद आगे सुनसान मार्ग पर जाकर दोबारा नम्बर प्लेट लगा ली। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
—————————————
केस नम्बर: 3…
“वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य दबोचे…..
ऋषिकेश कोतवाली की पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर तीन घटनाओं का पर्दाफाश किया है। उसके कब्जे से दो विक्रम और बाइक बरामद की गई है। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को विजयपाल सिंह निवासी शास्त्रीनगर ऋषिकेश व अमितपाल पुत्र पदम प्रसाद निवासी भैरव कालोनी लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश का विक्रम (वाहन) अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। साथ ही पवन कुमार निवासी वीरभद्र ऋषिकेश ने भी पुलिस को तहरीर देकर मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में कार्रवाई की मांग की थी। तीनों तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए थाना ऋषिकेश में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस टीम ने छानबीन के बाद अजीत राजभर पुत्र देवनाथ राजभर, चंद्रशेखर पुत्र मदनलाल व मनीष पुत्र दिनेश कुमार निवासीगण कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश को गिरफ्तार कर तीनों वाहन बरामद कर लिए। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि तीनों आरोपी नशे के आदी हैं, जो अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश से चोरी व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी आईडीपीएल ज्योति प्रसाद उनियाल, हैड कांस्टेबल मनोज थपलियाल, कांस्टेबल दुष्यंत, अनुज, सत्यवीर, युवराज शामिल रहे।
—————————————-
“जाम छलकाने वालों पर भी कार्रवाई…..

फाइल फोटो

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुडदंग करने व अवैध खनन में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की है। रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव व संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एमवी एक्ट में 631 चालान किए गए।

फाइल फोटो

जिसमें रैश ड्राइविंग, ड्रंक एण्ड ड्राइव में 48 वाहन सीज, यातायात नियमों के उल्लंघन में 14 वाहन सीज, 197 चालान न्यायालय व 370 नगद चालान करते हुए 2 लाख 16 हजार रुपये जुर्माना ठोका गया। वहीं, सरेआम जाम छलकाने का नशा उतारते हुए पुलिस ने अवरोध उत्पन्न व हुडदंग करने वाले कुल 198 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 60 हजार 950 जुर्माना वसूला गया। एसएसपी अजय सिंह ने अभियान जारी रखने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!