नशे में भोलेनाथ की प्रतिमा पर चढ़ गया कांवड़िया, मचाया उत्पात..
नीचे उतारने में कांवड़ियों के छूटे पसीने, आप भी देखें वीडियो..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: इन दिनों भगवान भोले शंकर को प्रसन्न करने के लिए देश भर से कावड़ यात्री गंगा जल भरने हरिद्वार आ रहे हैं, लेकिन एक कावड़िया नशे में धुत होकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में लगी भगवान शंकर की प्रतिमा पर ही जा चढ़ा। साथी की इस हरकत पर बाकी कांवड़िये भी परेशान हो गए। काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया।
कांवड़ यात्रा के चलते इन दिनों चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद है, रेलवे स्टेशन पर भी विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में नशे में धुत एक कांवड़िया स्टेशन परिसर में लगी भगवान शिव की बड़ी मूर्ति के ऊपर चढ़ गया।वह नशे में इस कदर धुत्त ताकि उसे यह भी नहीं पता था कि वह आखिर कर क्या रहा है। वह भगवान शंकर की मूर्ति पर पहले चढ़ा और फिर उनके सिर पर जा बैठा। अपने साथी की इस हरकत से साथ आए कावड़िए काफी शर्मसार भी हुए। उन्होंने उसे उतारने की काफी प्रयास किया, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं था। यह हरकत देख आस पास मौजूद लोगों को गुस्सा गया। तब उसके साथियों ने ऊपर चढ़कर उसे बमुश्किल नीचे उतारा।