
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े विवादित ऑडियो क्लिप प्रकरण में फंसी उर्मिला सनावर की मुश्किलें अब कई गुना बढ़ गई हैं। ऑडियो विवाद के साथ-साथ ब्लैकमेलिंग के पुराने मामले में भी कानून ने सख्त रुख अपनाते हुए उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं। कोर्ट से वारंट मिलते ही पुलिस ने उर्मिला की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को मैदान में उतार दिया है और संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें दी जा रही हैं।
पूर्व विधायक सुरेश राठौर की बेटी की ओर से पिछले साल रानीपुर कोतवाली में दर्ज कराए गए ब्लैकमेलिंग केस में यह बड़ी कार्रवाई हुई है। इसी बीच ऑडियो क्लिप प्रकरण से जुड़े एक अन्य मुकदमे में देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस टीम शुक्रवार को हरिद्वार पहुंची और ज्वालापुर के शास्त्री नगर स्थित पूर्व विधायक सुरेश राठौर के आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल बातचीत के ऑडियो क्लिप को लेकर उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर के खिलाफ हरिद्वार व देहरादून में अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में पुलिस लगातार दबाव बढ़ा रही है। इससे पहले गुरुवार को झबरेड़ा और ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस सहारनपुर पहुंचकर उर्मिला के घर पर नोटिस चस्पा कर चुकी है।
शुक्रवार को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने निर्णायक कदम उठाते हुए ब्लैकमेलिंग के पुराने मुकदमे में गैर जमानती वारंट हासिल कर लिए। उधर, देहरादून में भाजपा की पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में भी पुलिस सक्रिय हो गई है।
कुल मिलाकर ऑडियो विवाद और ब्लैकमेलिंग के मामलों ने उर्मिला सनावर और सुरेश राठौर—दोनों को चारों ओर से घेर लिया है। पुलिसिया शिकंजा लगातार कसता जा रहा है और आने वाले दिनों में कार्रवाई और तेज होने के संकेत हैं।



