अपराधहरिद्वार

किशोरी की हत्या और गैंगरेप में प्रेमी का पिता भी गिरफ्तार..

महिला समेत छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस, अब आदित्य राज सैनी और प्रेमी की बहन की तलाश..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: बहादराबाद क्षेत्र में किशोरी से गैंगरेप और हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि प्रेमी के पिता ने गुनाह को छिपाने और साक्ष्य मिटाने में मदद की। अब इस मामले में आदित्य राज सैनी और प्रेमी की बहन की तलाश पुलिस कर रही है। वहीं, शुक्रवार को इस मामले में एक तरफ महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आदित्य राज सैनी समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय का घेराव किया।

फाइल फोटो

दूसरी तरफ सैनी समाज के ही कुछ लोगों ने आदित्य राज सैनी को झूठा फसाने का आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। हालांकि, एसएसपी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने उन्हें समझाते हुए कहा कि पूरा मामला कोर्ट की निगरानी में है।

फाइल फोटो: शव

दरअसल शांतरशाह गांव की एक किशोरी का शव तीन दिन पहले पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के सामने हाईवे किनारे से बरामद हुआ था। किशोरी की पहचान होने के बाद परिजनों ने आरोप लगाया था कि गांव का रहने वाला अमित सैनी पिछले 6 महीने से शादी का झांसा देकर उनकी बेटी का शोषण करता आ रहा था।

फाइल फोटो: शरीरिक शोषण

आरोप लगाया था कि अमित सैनी और ग्राम प्रधान पति आदित्य राज सैनी ने षडयंत्र कर किशोरी के साथ गैंगरेप किया और उसकी हत्या की है। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने मायापुर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश किया। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना में सम्मिलित मुख्य आरोपी अमित सैनी व उसकी मां को गिरफ्तार किया गया आरोपी अमित सैनी की निशांदेही पर खून आलूदा कपड़ा मृतका व घटना से संबंधित चादर व महिला अभियुक्ता से मृतका का मोबाइल बरामद किया गया।

फाइल फोटो: गैंगरेप

मृतका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त नितिन व निखिल पांचाल, तुषार उर्फ भोला व मौसम को घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जांचपड़ताल में प्रकाश में आया था कि तीन आरोपी आदित्य राज सैनी, मदनपाल सैनी व रूबी सैनी ने साक्ष्य छिपाते हुए आरोपी की मदद की। तभी से पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी। बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौड़ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने फरार आरोपी मदनपाल पुत्र चौहल सिंह निवासी ग्राम शांतरशाह को गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। वही अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार पुलिस टीमें दबिश दे रही है। पुलिस टीम में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, कांस्टेबल अंकित प्रजापति शामिल रहे।पीड़ित परिवार से की मुलाकात…..
हरिद्वार: शांतरशाह में किशोरी से गैंगरेप और हत्या के मामले राजनीति भी तेज हो गई है। जहां एक तरह आरोपियों की गिरफ्तारी और फांसी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है तो वही दूसरी ओर राजनीतिक रसूख रखने वाले नेता पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव मदद और इंसाफ दिलाने का आश्वासन देते नजर आरहे है। शुक्रवार को उत्तराखंड के बड़े लीडरों में शुमार यशपाल आर्य, हरीश रावत समेत विधायक फुरकान अहमद, ममता राकेश, उमेश कुमार, अनुपमा रावत आदि ने शांतरशाह गाँव पहुँचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। परिवार को सांत्वना देते हुए बेटी को इंसाफ दिलाने और हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!